झुंझुनूं-नवलगढ़ : राजस्थान ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चला कर शनिवार को बिना हेलमेट दोपहिया गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। इस अभियान का मकसद था सड़क दुर्घटनाओं में दोपहिया वाहन चालकों की मौत के आंकड़ों में कमी लाना। इसी कड़ी में नवलगढ़ में भी ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट पहने कई वाहन चालकों पर कार्रवाई की।
यातायात प्रभारी रामजीलाल ने बताया कि हेलमेट को लेकर सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक अभियान चलाया जाएगा। दोपहर तीन बजे तक 25 चालान काटे गए। यह अभियान पहुंचकर इलाके में चलाया गया । यातायात पुलिस और लोगों को समझाइश भी की गई तथा हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा पुलिस ने अलग से यह अभियान चलाया।
आज प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए व्यापक प्रयास किये जा रहे हैं और लोगों की समझाइश की जा रही है। इसके अलावा सीआई विनोद सांखला के निर्देश पर यातायात पुलिस ने यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए घूम चक्कर इलाके में सघन अभियान भी चलाया गया और वाहनों को व्यवस्थित तरीके से खड़े करने के निर्देश दिए गए ताकि यातायात बाधित नहीं हो।