झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई:लोक परिवहन बस में गांजा लेकर आ रहे 3 युवकों को किया गिरफ्तार, 26 किलो गांजा किया बरामद

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी पुलिस व जिला स्पेशल की टीम ने शनिवार सुबह अवैध गांजे पर कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर 26 किलो गांजा बरामद किया है। आरोपी युवक लोक परिवहन बस में गांजा लेकर आ रहे थे।

बस में तीन युवक अवैध रूप से गांजा लेकर जा रहे थे

थानाधिकारी बनवारी लाल यादव ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों पर कार्रवाई को लेकर एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला स्पेशल टीम के एएसआई कल्याण सिंह तंवर को सूचना मिली कि नीमकाथाना से खेतड़ी आ रही लोक परिवहन बस में तीन युवक अवैध रूप से गांजा लेकर आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस व जिला स्पेशल टीम की ओर से सीकर सीमा स्थित बबाई में विशेष नाकाबंदी की गई।

इस दौरान नीमकाथाना की ओर से आ रही लोक परिवहन बस को रुकवा कर तलाशी ली तो तीन युवक संदिग्ध पाए गए। पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह कोई जवाब नहीं दे पाए, जिस पर पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनके पास मिले बैग में अवैध रूप से गांजा पाया गया। पुलिस ने गांजे के बारे में युवकों से पूछताछ की तो वह शक पका गए, जिस पर पुलिस ने अवैध रूप से गांजा परिवहन करने के मामले में बाडलवास निवासी सीताराम पुत्र नानडराम, राजेंद्र उर्फ विक्की पुत्र किशनलाल व लाखा का नांगल पाटन निवासी नरेंद्र उर्फ भूल्ला पुत्र मालाराम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 26 किलो 400 ग्राम गांजा भी बरामद किया है।

थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से प्रथम पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मध्य प्रदेश से गांजा लेकर आए थे और खेतड़ी क्षेत्र में सप्लाई करने वाले थे। जिला स्पेशल टीम पिछले कई दिनों से इनके पीछे लगी हुई थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा तस्करी के मामले में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

ये रहे मौजूद

इस दौरान टीम में थानाधिकारी बनवारी लाल यादव, राकेश मोडसरा, पंकज कुमार, महावीर सिंह, स्पेशल टीम के एएसआई कल्याण सिंह तंवर, एचसी शशीकांत आदि शामिल थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget