जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : साेनाेग्राफी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट देने की एवज में 13 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया। पीसीपीएनडीटी सेल का जिला कॉर्डिनेटर संदीप शर्मा काफी शातिर है। सवा महीने में उसने तीन बार एसीबी काे छकाया, आखिर शुक्रवार काे सीकर एसीबी ने उसे 13 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। एसीबी अधिकारियों के मुताबिक पीड़ित ने मार्च में रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया था। दस्तावेजों में कमियां बता आराेपी संदीप शर्मा उसे परेशान कर रहा था।
उसने रुपए की मांग भी पीड़ित से की थी। काफी चक्कर लगाकर हाे चुके पीड़ित से उसे रुपए ताे मांग लिए लेकिन उसे पकड़े जाने का अंदेशा हाे रहा था। 5 अप्रैल काे सीकर एसीबी में शिकायत की। एसीबी ने सत्यापन कराना चाहा ताे उस दिन आराेपी ने पीड़ित काे दस्तावेजों में कमी बताकर लौैटा दिया। एसीबी टीम 10 अप्रैल काे फिर पहुंची ताे उस समय भी आराेपी ने कागजात पूर्ण करने की बात कहकर पीड़ित काे टरका दिया। 17 अप्रैल काे भी इस तरह संदीप शर्मा ने पीड़ित काे लौैटा दिया।
कुछ दिन बाद आराेपी काे लगा कि अब यह मामला ठंडा पड़ गया है ताे उसने 11 मई पीड़ित काे फाेन कर महंगी ब्रांड की तीन बाेतल शराब व 13 हजार रुपए आज ही लेकर आने काे कहा। पीड़ित ने एसीबी काे इसकी सूचना दी। पीड़ित महंगी शराब की तीन बाेतल लेकर आराेपी के पास आया। इस दाैरान एक बाेतल नीचे गिरने से टूट गई, आराेपी ने दाे बाेतल अपने पास रख ली। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) सीकर की टीम ने शुक्रवार को झुंझुनूं में कार्रवाई करते हुए सीएमएचओ कार्यालय में पीसीपीएनडीटी (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) सेल के जिला कॉर्डिनेटर संदीप शर्मा को 13 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पीड़ित से नया सोनोग्राफी सेंटर खोलने के लिए दिए जाने वाले रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की एवज में रिश्वत मांगी थी। रकम के साथ ही आरोपी ने महंगी शराब की तीन बोतल की भी मांग की थी। सीकर एसीबी के डीएसपी राजेश कुमार जांगिड़ ने बताया कि सीकर निवासी एक व्यक्ति ने 5 अप्रैल को परिवाद दिया था कि वह खेतड़ी में सोनोग्राफी सेंटर खोलना चाहता है।
इसके लिए वह सीएमएचओ कार्यालय से रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट देने की एवज में पीसीपीएनडीटी जिला कॉर्डिनेटर संदीप शर्मा 13 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। शिकायत के बाद एसीबी टीम ने गुरुवार को सत्यापन कराया। पीड़ित को शुक्रवार को रुपए देकर भेजा। सीएमएचओ कार्यालय में आरोपी संदीप ने रिश्वत के 13 हजार रुपए लेकर रखे कि एसीबी के सीआई सुरेश शर्मा ने मय टीम दबिश दी और उदयपुरवाटी निवासी संदीप शर्मा को रंगे हाथों पकड़ लिया। एसीबी टीम उसे गिरफ्तार कर झुंझुनूं से सीकर ले गई। आरोपी के आवास की तलाशी ली गई।
रिश्वत में म हंगी शराब की 3 बाेतल भी ली आरोपी संदीप ने आरोपी ने रिश्वत में महंगी शराब की 3 बाेतल भी ली। एसीबी टीम ने रुपए लेकर दोपहर में आराेपी के पास भेजा। आराेपी ने 13 हजार रुपए लेकर रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र पत्र देकर पीड़ित से कहा कि मैने तुम्हारा काम कर दिया है। यह लाे तुम्हारा प्रमाण पत्र। डीएसपी राजेश जांगिड़ ने बताया कि आराेपी काफी सावचेत था। चार बार पीड़ित काे कागजात में कमियां बताकर लाैटाता रहा। रिश्वत लेते पकड़ा गया पीसीपीएनडीटी सेल कॉर्डिनेटर संदीप शर्मा उदयपुरवाटी का रहने वाला है। वह राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में संविदा पर कार्यरत है। वह यहां पीसीपीएनडीटी कॉर्डिनेटर के पद पर कार्यरत है। फरवरी 2019 में वह प्रतापगढ़ से ट्रांसफर हाेकर आया था।