झुंझुनूं-मंडावा : पहलवान बेटियों के पक्ष में 17 KM की पदयात्रा:मंडावा MLA रीटा चौधरी ने निकाली यात्रा, केंद्र सरकार पर निशाना

झुंझुनूं-मंडावा : न्याय की मांग को लेकर दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरने पर बैठी पहलवान बेटियों के समर्थन में गुरुवार रात मंडावा विधायक रीटा चौधरी के नेतृत्व में पैदल यात्रा निकाली गई। जुलूस के रूप में चल रहे लोगों पहलवान बेटियों के पक्ष में नारे लगाए।

रसोड़ा स्थित शहीद विद्याधर सिंह डूडी स्मारक पर श्रद्धांजलि के बाद जुलूस रवाना हुआ।जुलूस ग्रामीण मशाल लेकर भीमसर व अन्य गांवों से होते हुए झुंझुनूं स्थित शहीद स्मारक पहुंचे जहां कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

इसके बाद सभा का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को बचाने का आरोप लगाया।उन्होंने कहा कि पहलवान बेटियों के साथ अन्याय करने वाले सांसद बृजभूषण से इस्तीफा लेकर जल्द गिरफ्तार किया जाए।

अगर बेटियों को न्याय नहीं मिला तो आंदोलन तेज किया जाएगा। जिसमें जनप्रतिनिधियों ने केंद्र में मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कुश्ती संघ के अध्यक्ष को बचाने की बात कही। वक्ताओं ने कहा कि बेटियों के साथ अन्याय करने वाले कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण को गिरफ्तार किया जाए।

अगर बेटियों को न्याय नहीं मिला तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। इस दौरान मंडावा के पूर्व चेयरमैन सज्जनलाल मिश्रा,चेयरमैन नरेश सोनी, बिसाऊ के चेयरमैन मुश्ताक खान, मंडावा प्रधान शारदा देवठिया, अलसीसर प्रधान घासीराम पूनिया, किरोड़ी पायल,दिनेश झाझड़िया, शशि भारू, मुबारक अली, पूर्व सरपंच हरिराम, सरपंच हरिराम मोगा, ओमप्रकाश मील,सलीम सीगड़ी, पूर्व सैनिक संघ के उपाध्यक्ष हवलदार कैलाश सूरा,कैप्टन रामनिवास बाटड़, सूबेदार रामनिवास थाकन, कैप्टन मोहनलाल,कैप्टन टीपू सुल्तान, रिसालदार मेजर रामकुमार श्योराण, देवकरण मान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।

>
Pozega
29 ožu.
11°C
30 ožu.
14°C
31 ožu.
13°C
1 tra.
13°C
2 tra.
15°C
3 tra.
15°C
4 tra.
17°C
>
Pozega
29 ožu.
11°C
30 ožu.
14°C
31 ožu.
13°C
1 tra.
13°C
2 tra.
15°C
3 tra.
15°C
4 tra.
17°C
Weather for the Following Location: Pozega map, Croatia
Light
Dark