चूरू-सादुलपुर : राजस्थान के चूरू जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसमें समाज के कुछ तथाकथित ठेकेदारों ने एक परिवार में शादी से नाराज होकर उनका घर ही जला दिया। इसके बाद इस परिवार के लोगों की जिंदगी खतरे में आ गई।
इनका कसूर सिर्फ इतना था कि इसने अपने बेटे की शादी कालरी गांव में अपनी ही जाति के उस गोत्र की लड़की से कर दी, जिसका गांव में बाहुल्य है। यह बात गांव के एक विशेष गुट के कुछ लोगों को मंजूर नहीं थी। समाज के इन ठेकेदारों की दबंगई इस हद तक पहुंच गई कि उन्होंने पीड़ित परिवार का घर तक जला दिया। आज 20 सदस्यों का ये परिवार बेघर हो गया। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने राजगढ़ थाने में रिपोर्ट भी दी है।
मामला चुरू के सादुलपुर में गागड़वास गांव का है। यहां रहने वाले ईश्वर कस्वां का कहना है कि मैंने अपने बेटे अनिल कस्वां की शादी पूनिया गोत्र की एक लड़की से की। इसी वजह से गांव में रहने वाले पूनिया गोत्र के लोग उनकी जान के दुश्मन बन गए हैं। शादी के 5 महीने बाद राजगढ़ में 10 मई को विवाह समारोह रखा था। गुरुवार 11 मई को जब हम दुल्हन को घर लेकर आ रहे थे तो हमारे पहुंचने से पहले ही गांव में रहने वाले कुछ लोगों ने घर में आग लगा दी।
गांव में पूनिया गोत्र की लड़की नहीं ब्याह सकते
दूल्हे के पिता ईश्वर सिंह के मुताबिक गागड़वास गांव में पूनिया गोत्र का बाहुल्य है। ऐसे में पूनिया गोत्र की लड़की को ब्याह कर गांव में लाने का विरोध करते हैं। अगर किसी ने ये गलती कर दी तो खिलाफ स्थानीय स्तर पर पंचायत बैठाते हैं और शोषण करते हैं।
कुछ ऐसा ही उनके साथ भी हुआ है। गांव में ही पुनिया गोत्र के मुंशी, कृष्ण, जयपाल, पवन, धनसिंह, संजय, सोहनराम, दयासिंह, कालूराम और सोनू को पता चला कि हमने अनिल की शादी पुनिया गोत्र की एक लड़की से तय की है तो इन लोगों हमें खूब धमकाया। रिश्ता नहीं तोड़ने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इसलिए अनिल और अनामिका ने 19 जनवरी को रोहतक में कोर्ट मैरिज कर ली थी, इसके बाद आरोपियों ने मारपीट और शोषण करना शुरू कर दिया।
बारात ले जाते समय भी की थी मारपीट
थानाधिकारी सुभाष चंद ढिल ने बताया कि 10 मई को ईश्वर सिंह के बेटे की शादी थी। परिवार के लोग राजगढ़ बारात लेकर जा रहे थे तो मुंशी, कृष्ण और बाकी आरोपियों ने दूल्हे के पिता से मारपीट की थी। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा उपलब्ध करवाई थी।
इस बार के साथ 1 हेड कॉन्स्टेबल और 5 कॉन्स्टेबल सुरक्षा में तैनात किए गए थे। आज सुबह सूचना मिली कि गागड़वास में दूल्हे के घर को आग लगा दी है। जिस पर घटनास्थल पर जाकर जांच की है। पीड़ित परिवार की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।