नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली सरकार के अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर आए फैसले पर आप पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित है। अदालत के इस ऐतिहासिक फैसले के बाद जब आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली सचिवालय पहुंचे तो आप कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने जनता को फैसले पर बधाई दी
सचिवालय के गेट पर दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन, कैलाश गहलोत समेत अन्य आप नेताओं ने सीएम को माला पहनाई। आप कार्यकर्ताओं ने सीएम को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की। इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जनता को फैसले पर बधाई दी।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले में क्या
सीएम ने दिल्ली सचिवालय में इस मुद्दे पर मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई। बता दें सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को दिल्ली सरकार बनाम केंद्र सरकार के केस में निर्णय सुनाते हुए सेवाओं के अधिकार को दिल्ली सरकार के अधीन रखने की बात कही है। अब दिल्ली में अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग दिल्ली सरकार कर सकेगी।
यह कहा कोर्ट ने
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि दिल्ली और केंद्र सरकार की शक्तियां अलग-अलग हैं। केंद्र के पास जमीन और कानून व्यवस्था के मामले हैं। वहीं विधानसभा के पास कानून बनाने का अधिकार है। दिल्ली का अधिकार दूसरे राज्यों के तुलना में कमतर हैं। राज्यों के अधिकारों को केंद्र टेकओवर न कर पाए। अब अधिकारियों से संबंधित निर्णय दिल्ली सरकार ले सकेगी।