झुंझुनूं-खेतड़ी(बीलवा) : खेतड़ी के बीलवा में बुधवार को नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र और नवनिर्मित पशु उप स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएम सलाहकार डॉ. जितेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि गोकुलचंद सैनी, बीसीएमओ डॉ. हरीश यादव थे, जबकि अध्यक्षता शंकर गुर्जर ने की।
कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने 40 लाख रुपए की लागत से बने उप स्वास्थ्य केंद्र और 12 लाख की लागत से बने पशु उप स्वास्थ्य केंद्र का विधिवत रूप से लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में प्रदेश सरकार की ओर से बेहतर सुविधाएं आमजन को मुहैया करवाई जा रही है। आमजन के हित में चिकित्सा का अधिकार बिल लागू कर देश में पहला राज्य बनने का गौरव हासिल किया है। राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक गांव में लगाए जा रहे महंगाई राहत शिविर में आमजन को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है, यह सरकार का महत्वपूर्ण कदम है।
इस दौरान विधायक डॉ. सिंह ने मेघवाल समाज मोहल्ले में 10 लाख रुपयों की लागत से समाज कल्याण भवन बनाने, पुरानी टंकी के स्थान पर नई टंकी बनाने, खेल मैदान के लिए पांच लाख रुपए स्वीकृत करने, बागोर गांव में पेयजल पेयजल की समस्या के समाधान को लेकर टंकी और पंप हाउस का निर्माण कार्य इसी महीने शुरू करवाने और बागोर स्कूल को सेकेंडरी स्कूल में क्रमोन्नत करवाने की घोषणा की।
इस दौरान अतिथियों ने ढाणी ढहर में राज्य सरकार की ओर से खोली गई इंग्लिश मीडियम स्कूल का विधिवत फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर बीरबल गुर्जर, विक्रम बांशियाल, रमेश कुमार, रतन सिंह, जयपाल सिंह, दीपिका, अनीता, सुनील कुमार, विनोद कुमार, अजय चौधरी, एसडीएम जय सिंह चौधरी, डॉ. अशोक कादियान, डॉ. रजनीश, सुनील कुमार, ग्यारसीलाल, रामनिवास बांकोटी, सत्यवीर महरानियां, बजरंग लाल लगरी सहित अनेक लोग मौजूद थे।