झुंझुनूं-खेतड़ी : नीमकाथाना जिले में शामिल करने की मांग:युवाओं ने दिया एसडीएम को ज्ञापन, झुंझुनू की दूरी अधिक होने से लोगों को नहीं मिल रहा सरकारी सुविधाओं का लाभ

झुंझुनूं-खेतड़ी : नीमकाथाना जिले में शामिल करने की मांग को लेकर युवाओं ने बुधवार को एसडीएम को ज्ञापन दिया है। इस दौरान युवाओं ने झुंझुनू जिले से दूरी अधिक होने के कारण सरकारी सुविधाओं का लाभ समय पर नहीं मिल पाने के लिए अवगत करवाया है।

नीमकाथाना जिले में शामिल करने की मांग

युवाओं की ओर से दिए ज्ञापन में बताया कि राजस्थान सरकार की ओर से नीमकाथान को जिला बनाया गया है। उनके गांव नीमकाथाना सीमा से सटे होने के बावजूद भी झुंझुनू जिले में शामिल होने के कारण दूरी अधिक पड़ती थी, जिससे लोगों के समय पर सरकारी काम नहीं हो पाते हैं। उन्होंने बताया कि उनके गांवों से झुंझुनू जिला करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर है, जबकि नीमकाथाना की दूरी उनके गांव से करीब बीस किलोमीटर ही है।

इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत संजय नगर, रामकुमारपुरा, पपूरना, गाडराटा, बबाई, हरड़िया, कांकरिया, दलेलपुरा, नौरंगपुरा, सिहोड़, मेहाड़ा, गुजरवास, बसई, बेसरडा, माधोगढ़, सेफ्रागुवार, कालोटा आदि पंचायतों को नीमकाथाना से जोड़ने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि यदि खेतड़ी को राज्य सरकार की ओर से जिला बनाया जाता है, तो लोगों के लिए बेहतर होगा। सरकार खेतड़ी को जिला घोषित नहीं करती है तो उन्हें झुंझुनू से हटाकर नीमकाथाना में जोड़ा जाए, ताकि आमजन को सरकारी सुविधाओं का लाभ समय पर मिल सके तथा उन्हें अपने काम के लिए परेशान ना होना पड़े।

इन पंचायतों से झुंझुनू जिले की दूरी अधिक होने के कारण लोगों को आर्थिक एवं मानसिक रूप से परेशान होना पड़ रहा है, जिसको लेकर पूर्व में भी ग्रामीण राज्य सरकार से नीमकाथाना में शामिल करने की मांग कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जल्द ही ग्रामीणों का एक प्रतिनिधि मंडल राम लुभाया कमेटी के अध्यक्ष से मिलकर समस्या से अवगत करवाया जाएगा तथा नीमकाथाना में शामिल करने की मांग भी की जाएगी।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर विकास सैनी, सुनील चौधरी, संजू राकेश, सचिन गुर्जर, विक्रम, दलीप, भीम, लोकेश, राहुल, गौरव, संजय सहित अनेक युवा मौजूद थे।

>
Brasilia
14 Abr
24°C
15 Abr
23°C
16 Abr
24°C
17 Abr
24°C
18 Abr
22°C
19 Abr
22°C
20 Abr
23°C
>
Brasilia
14 Abr
24°C
15 Abr
23°C
16 Abr
24°C
17 Abr
24°C
18 Abr
22°C
19 Abr
22°C
20 Abr
23°C
Light
Dark