झुंझुनूं : ANM-LHV का धरना प्रदर्शन:सरकार पर लगाए अनदेखी के आरोप, जमकर की नारेबाजी

झुंझुनूं : एएनएम-एलएचवी ने विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को कलेक्ट्रेट पर धरना देकर प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ अनदेखी का आरोप लगाते हुए जमकर नारे लगाए। जिलाध्यक्ष सरोज राठौड़ ने बताया कि एलएचवी और एएनएम वेतन विसंगति व अपने पद बदलने की मांग लंबे समय से कर रही हैं।

नाम परिवर्तन करने से सरकार पर कोई वित्तीय भार भी नहीं आएगा। लेकिन सरकार ने इस और अभी तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया है। सरकार की अनदेखी से कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ रहा है, जब तक मांग को पूरा नहीं किया जाएगा तब धरना जारी रहेगा।

संतोष खीचड़ ने बताया कि कोविड काल में भी राज्य सरकार ने कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया। जिससे एएनएम एलएचवी संघ में रोष है। अगर जल्दी ही समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो आने वाले समय में सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा।

धरना प्रदर्शन के बाद एलएचवी और एएनएम संघ ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। मांगें नहीं माने जाने पर आंदोलन की भी चेतवानी दी। इस दौरान सुभिता, राजीव, अंजू, शकुन्तला, निर्मला, सरिता, प्रमोद, सुशीला, गीता, छोटी देवी, सुमन, शारदा, अनिता, कविता, बिमला सहित अन्य कर्मचारी धरना प्रदर्शन में शामिल।

ये प्रमुख मांग

  • एएनएम नर्सिंग संवर्ग की 2800 से 3600 ग्रेड पे की जाए
  • एलएचवी की 3600 से 4200 एवं 4800 से 5200 ग्रेड पे की जाए
  • ANM-LHV नर्सिंग संवर्ग का पदनाम परिवर्तन किया जाए
  • 1480 उप स्वास्थ्य केंद्रों की वित्तीय स्वीकृति जारी की जाए
  • एएनएम के सर्विस रूल्स में परिवर्तन कर योग्यता 10वीं से 12वीं करने
Web sitesi için Hava Tahmini widget