झुंझुनूं-बगड़ : सुबह 5 बजे फेरे हुए, दुल्हन परीक्षा देने पहुंची:पेपर के बाद हुई विदाई की रस्म, सेंटर पर चर्चा का विषय बनी

झुंझुनूं-बगड़ : झुंझुनूं के बगड़ में एक दुल्हन फेरो के कुछ देर बात पेपर देने पहुंच गई। सजी-धजी दुल्हन को देखकर हर कोई अंचभित हो गया। परीक्षा केंद्र पर दुल्हन की चर्चा बड़ी देर तक होती रही।

चर्चा रही कि दुल्हन सात फेरों के बाद सीधे परीक्षा देने आ गई। दरअसल झुंझुनूं के घरड़ाना कला की रहने वाली पूजा का शनिवार को सुबह बीए फाइनल में राजनीति विज्ञान का पेपर था और कल ही उसकी शादी हुई थी।

शनिवार सुबह पांच बजे फेरे हुए थे, कुछ देर में विदाई होने वाली थी, लेकिन पूजा सीधे परीक्षा देने पहुंच गई। दुल्हन के जोड़े में पूजा को देखकर हर कोई अचंभित हो गया। पूजा के साथ उसका भाई सचिन व जेठ सुरेन्द्र भी साथ आए।

पेपर के बाद पूजा की विदाई हुई। पूजा घरडाना कला निवासी पूरणमल की इकलौती बेटी हैं। पिता पूरणमल ने बताया कि बेटी दो घरों का मान बढाती हैं, जब बेटी शिक्षित होगी तो अपनी समझ से दोनों परिवारों को अच्छे से संभाल पाएगी।

दुल्हन पूजा ने बताया कि उससे खुशी हैं, उसके परिवार की तरह ही ससुराल वाले भी पढ़ाई को लेकर सजग हैं, बेटियों की पढ़ाई को लेकर जब दोनों परिवार सजग होंगे तभी सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को सार्थकता मिलेगी।

पूजा ने कहा कि मुझे खुशी है कि मुझे ऐसा ससुराल मिला। बता दें कि पूजा की शादी 5 मई को गुढ़ागौड़जी निवासी सुमेरसिंह के साथ हुई हैं। सुमेरसिंह बीए, बीएड के बाद कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं।

Web sitesi için Hava Tahmini widget