झुंझुनूं :चार साल की बच्ची गायब:अपहरण की आशंका, पुलिस ने शहर में करवाई नाकाबंदी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : झुंझुनूं में गुरुवार को चार साल की बच्ची लापता हो गई है, परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई हैं। इधर पुलिस दिनभर से बच्ची की तलाश में जुटी हुई है। शहर सहित आसपास के इलाकों में जगह जगह नाकाबंदी करवाई गई है।

झुंझुनू में महिला अपहरण कि बच्ची सीसीटीवी में कैद
झुंझुनू में महिला अपहरण कि बच्ची सीसीटीवी में कैद

आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। लेकिन अभी तक बच्ची को सुराग नहीं लग पाया है। जानकारी के मुताबिक शहर के डाइट के सामने झुग्गी झोपड़ी बस्ती में रहने वाली चार साल की गोटी गुरूवार दोपहर को करीब 12 बजे के आसपास अपने घर के पास बस्ती के बच्चों के साथ खेल रही थी। थोड़ी देर बाद परिजन तलाश करने लगे तो बच्ची गायब मिली।

कोतवाली पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार

परिजनों ने काफी देर तक बच्ची को तलाशा, लेकिन नहीं मिली। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। बच्ची के गायब होने की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची, आस पास के लोगों से जांच पड़ताल की। फिलहाल पुलिस बच्ची की तलाश में जुटी हुई है। आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

एसपी मृदुल कच्छावा मामले नजर बनाए हुए। इधर बच्ची के नहीं मिलने पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस व परिजन बच्ची को जगह जगह तलाश कर रहें है। अनहोनी के डर से पुलिस के हाथ पांव फूले हुए है। बच्ची को बरामद करने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

28 Mar
74°F
29 Mar
67°F
30 Mar
68°F
31 Mar
57°F
1 Apr
50°F
2 Apr
73°F
3 Apr
68°F
28 Mar
74°F
29 Mar
67°F
30 Mar
68°F
31 Mar
57°F
1 Apr
50°F
2 Apr
73°F
3 Apr
68°F
Weather Data Source: weather in Kentucky
Light
Dark