जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने गुरूवार को जिला मुख्यालय के दो स्थाई तथा एक मोबाईल कैम्प का औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों को लाभार्थियों को अधिक से अधिक योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने नगर परिषद झुंझुनू एवं शुक्लान बगीची में आयोजित स्थाई कैम्प तथा वार्ड न. 9 के एफ ब्लॉक पार्क में आयोजित मोबाईल कैम्प का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि प्रदेश का प्रत्येक व्यक्ति सरकार की योजनाओं से जुड़कर लाभ ले सकें इसके लिए ऎसे विशेष अभियान चलाए जा रहे है। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्डों का वितरण भी किया।