झुंझुनूं-खेतड़ी : एसएफआई कार्यकर्ता ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन:दिल्ली में धरना दे रहे पदक विजेता पहलवानों के समर्थन में किया प्रदर्शन, उचित कार्रवाई करने की मांग

झुंझुनूं-खेतड़ी : दिल्ली में धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में गुरुवार को छात्र संगठन एसएफआई की ओर से नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान उन्होंने एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर मामले की जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।

एसएफआई तहसील अध्यक्ष संजय कुमार सैनी गाडराटा ने बताया कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण के खिलाफ देश के पहलवानों ने यौन शोषण जैसे संगीन मामलों पर अपना विरोध जताया है तथा धरने पर बैठकर न्याय की मांग की जा रही है। बृजभूषण हरियाणा के खिलाड़ियों के साथ भेदभाव की भावना रखते है और इसके साथ ही बृजभूषण पर वित्तीय गड़बड़ी का भी आरोप देश के रेसलरो ने लगाया है। उन्होंने कहा कि देश की आन बान और शान बढ़ाने वाले देश के पहलवान आज अपनी मांगों को लेकर जंतर मंतर दिल्ली में धरने पर बैठे हैं, लेकिन सरकार उनकी ओर ध्यान नहीं दे रही है।

उन्होंने कहा कि यदि सरकार को जल्द ही पहलवानों की मांगों को अमल में लाकर उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो देशभर के युवा और विद्यार्थी पहलवानों के समर्थन में आकर बड़े आंदोलन की ओर अग्रसर होंगे।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष विष्णु नायक, करण सैनी, पायल कुमारी, तहसील उपाध्यक्ष पिकु गुर्जर, रक्षा शर्मा, रोहित काजला, शालू कुमारी नायक, मनजीत लोनिवाल, हरीश सैनी, अभिषेक गुर्जर, शिवानी, राहुल सैनी, मोहन नायक, लोकेश सैनी, धुर्वे जाट सहित अनेक युवा मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget