जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : स्थानीय चूरू बाईपास स्थित श्री संकट मोचन बालाजी धाम से 101 निशान पदयात्री सीतसर बालाजी धाम मंदिर के लिए रवाना हुए। भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष पवन मावंडिया एवं भाजपा नेता कमल कांत शर्मा के मुख्य आतिथ्य में हनुमान मंदिर में निसान की पूजा अर्चना के बाद बालाजी की ज्योत ले कर श्री संकटमोचन बालाजी धाम मंदिर के महंत हनुमान भक्त पुजारी सुनील कुमार कुमावत के नेतृत्व में 101 निशान पदयात्री डीजे के साथ सीतसर बालाजी धाम मंदिर के लिए रवाना हुए। इस शुभ मौके पर बोलते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष पवन मावंडिया ने कहा कि सनातन धर्म सदाचार एवं संस्कारों की जननी है। ईश्वर के प्रति श्रद्धा एवं भक्ति आपसी प्रेम को बढ़ाती है। भाजपा नेता कमल कांत शर्मा ने कहा कि ईश्वर के प्रति भक्ति मनुष्य को सदैव सदमार्ग की ओर ले जाती है। श्रद्धा भाव से कठिन परिस्थितियां भी सुगमता से कट जाती है। मावंडिया एवं शर्मा ने मंदिर में धोक लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस मौके पर भंवरलाल कुमावत, वेद प्रकाश वर्मा, कृष्ण कुमार पुरोहित, मोहनलाल कुमावत, मनीराम कुमावत सहित बड़ी संख्या में पुरुष एवं महिलाओं नी निशान पदयात्रा में भाग लिया।