झुंझुनूं-खेतड़ी : रास्ते से जाते हुए राहगीर को रोक कर जानलेवा हमला करने का शातीर आरोपी गिरफ्तार

झुंझुनूं-खेतड़ी : रास्ते से जाते हुए राहगीर को रोक कर जानलेवा हमला करने का शातीर आरोपी गिरफ्तार, आरोपी ने राहगीर से मांगे थे शराब पीने के लिए रूपये नही देने पर किया था जानलेवा हमला, आरोपी हत्या के संगीन मामले मे था 02 साल से जैल मे जमानत पर बहार आते ही फिर किया जान लेवा हमला ।

घटना का विवरण
आज 02 मई 2023 को किशनलाल पुत्र जीवणराम निवासी वार्ड नं. 22 खेतडी ने थाने में आकर एक रिपोर्ट पेश की कि आज सुबह मे किसी कार्य से ओमप्रकाश के घर जा रहा था, तभी रास्ते मे प्रेम नायक के मकान के सामने जगाराम पुत्र नत्थुराम जाती गुर्जर व इसके साथ एक और था इन्होने मेरे को रास्ते मे रोक कर जगाराम ने शराब कि लिए पैसे मांगे मेने पैसे देने से मना किया तो मेरे को धमकी देकर मारपीट करना शुरू कर दिया मेने शोर शराबा किया तो नायकान के मोहल्ले के लोगो ने आकर मुझे छुडवाया ओर जगाराम ने जाते-जाते मुझे जान से मारने की धमकी देकर गया। रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 145 / 2023 जुर्म धारा 341, 323,327,506 भादंसं में पंजीबद्ध कर अनुसंधान शुरू किया गया ।

कार्यवाही पुलिस
जिला पुलिस अधीक्षक, जिला झुंझूनूं मृदुल कच्छावा आईपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला झुंझूनू डॉ. तेजपाल सिंह आरपीएस ने घटना को गंभीरता से लिया व रास्ता रोककर जानलेवा हमला करने के आरोपियान को गिरफ्तार करने के निर्देश प्रदान किये । द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के उपरान्त मुकेश चौधरी आरपीएस वृताधिकारी वृत बुहाना के नेतृत्व में मन थानाधिकारी बनवारीलाल उनि के नेतृत्व में थाना हाजा की एक टीम का गठन किया गया। मन उनि
के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा अविलम्ब जानलेवा हमला कर मारपीट करने के आरोपी को गिरफतार किया।

नाम पता आरोपियान :
1. जगदीश उर्फ जग्गु उर्फ जगला पुत्र नत्थुराम जाति गुर्जर उम्र 30 साल निवासी लुणा की ढाणी तन खेतडी थाना खेतडी

30 Mar
69°F
31 Mar
60°F
1 Apr
51°F
2 Apr
71°F
3 Apr
69°F
4 Apr
70°F
5 Apr
71°F
30 Mar
69°F
31 Mar
60°F
1 Apr
51°F
2 Apr
71°F
3 Apr
69°F
4 Apr
70°F
5 Apr
71°F
Weather Data Source: weather in Kentucky
Light
Dark