झुंझुनूं-मंड्रेला : इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों का हंगामा:लापरवाही का लगाया आरोप, मण्ड्रेला के डॉ. नेहरा अस्पताल का मामला

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं-मंड्रेला : मंड्रेला में निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा कर दिया। शव को अस्पताल में रखकर धरना प्रदर्शन कर रहे है। घटना सोमवार देर रात की है। रात से ही मृतक के परिजन व ग्रामीण अस्पताल में धरने पर बैठे हैं।

अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहें है। जानकारी के अनुसार चूरू के नोरंगपुरा निवासी राजबाला उम्र 58 पत्नी सरजीत जाट को सोमवार को सुबह सिर में तेज दर्द की शिकायत हुई थी।

उसके बाद परिजन कस्बे के डॉ नेहरा अस्पताल में लेकर आए थे, जहां महिला को अस्पताल में भर्ती किया था। नोरंगपुरा चूरु निवासी सुरेश पूनिया और पंचायत समिति सदस्य धर्मवीर सुलखनिया ने बताया कि राजबाला को सोमवार सुबह सिर दर्द की शिकायत होने पर अस्पताल लेकर आए थे, चिकित्सकों ने इलाज शुरू कर दिया और शाम को चिकित्सकों ने घर ले जाने की बात कही तब देखा तो राजबाला की मौत हो चुकी थी।

परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि महिला का सही इलाज नहीं करने के कारण उसकी जान चली गई।

परिजनों ने बताया कि जब तक मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम नहीं कराया जाएगा व अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक शव को नहीं उठाया जाएगा। हंगामा की सूचना पर देर रात वृत्ताधिकारी चिड़ावा सुरेश शर्मा, तहसीलदार कमलदीप पूनिया, मण्ड्रेला थानाधिकारी सत्यानारायण गुर्जर, पिलानी थानाधिकारी रणजीत सिंह मय जाप्ता मौके पर मौजूद रहे। परिजनों से समझाइस की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी।

एसपी पहुंचे मौके पर

मामले को बढ़ता देख मंगलवार दोपहर को एसपी मृदुल कच्छावा भी मौके पर पहुंचे है। परिजनों को समझाने की कोशिश की। मौके पर बड़ी संख्या में जाब्ता पहुंच गया। बातचीत का दौर चला। पीड़ित पक्ष की ओर से सादुलपुर के पूर्व विधायक मनोज न्यागली व पंचायत समिति सदस्य धर्मवीर सुलखनियां भी मौके पर मौजूद है। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।

3 Apr
53°F
4 Apr
50°F
5 Apr
47°F
6 Apr
50°F
7 Apr
43°F
8 Apr
45°F
9 Apr
65°F
3 Apr
53°F
4 Apr
50°F
5 Apr
47°F
6 Apr
50°F
7 Apr
43°F
8 Apr
45°F
9 Apr
65°F
Light
Dark