झुंझुनूं-सिंघाना(मोई सद्दा) : महंगाई राहत शिविर में पहुंचे जिला कलेक्टर:महिलाओं ने पानी की समस्या के बारे में बताया, तीन दिन समाधान करने के दिए निर्देश

झुंझुनूं-सिंघाना(मोई सद्दा) : सिंघाना पंचायत समिति के मोई सद्दा गांव में सरकार की ओर से लगाए जा रहे महंगाई राहत शिविर का मंगलवार को जिला कलेक्टर ने निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने शिविर में व्यवस्थाओं को लेकर आमजन को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

तीन दिन में पानी की समस्या ठीक करने के निर्देश

कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान गांव की सैकड़ों महिलाएं शिविर में पहुंची और गांव में हो रही पेयजल की समस्या के बारे में बताया। सुमन, मुन्नी और कमला ने बताया कि गांव के मेघवाल बस्ती में पिछले काफी समय से पेयजल की समस्या बनी हुई है। समस्या को लेकर कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को बताया गया। इसके बाद भी उन्हें गर्मी के मौसम में पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। समस्या सुनने के बाद कलेक्टर ने जलदाय विभाग के एईएन अशोक पलसानिया को तीन दिन में पेयजल की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने तीन दिन तक टैंकर से पानी की सप्लाई देने की बात कही है।

पट्टों की समस्या के बारे में भी बताया

शिविर में ढाणी हुकमा के ग्रामीणों ने गांव के पट्टे नहीं बनने की समस्या से अवगत कराया, जिस पर उन्होंने नायब तहसीलदार को सेटेलमेंट टीम बनाकर समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से आमजन को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने को लेकर पंचायत स्तर पर महंगाई राहत शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में सरकार की निशुल्क बिजली, कृषि, गैस योजना, निशुल्क बिजली घरेलू,अन्नपूर्णा योजना समेत अन्य योजनाओं में रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है

ये रहे मौजूद

इस मौके पर सीईओ जवाहर सिंह चौधरी, बीडीओ मानसिंह, दारा सिंह, नायब तहसीदार मुकेश कुमार सिहाग, पीईओ मुकेश तूंदवाल, एईएन आजाद सिंह अहलावत, पीडब्लूडी जेईएन दीपक धनखड़, जलदाय जेईएन रविकांत शर्मा, मनोज कुमार सैनी, सुनील कुमार, गिरदावर अनिल कुमार, पटवारी लीलाधर, प्रवीण समेत संबधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget