जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : जानकारी देते हुए शेखावाटी रेल विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने बताया की अध्यक्षमंडल रेल प्रबंधक,अजमेर रेल डिवीजन, उत्तर पश्चिम रेलवे, अजमेर अजमेर से लोहारू जंक्शन तक प्रतिदिन रेलसेवा शुरू करने बाबत। उपरोक्त विषयान्तर्गत मांग को शीघ्र पूरा करवाने हेतु अजमेर संभाग मुख्यालय पर कार्यालय राजस्व मंडल, राजस्थान, कार्यालय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, क्षेत्रीय कार्यालय और धार्मिक स्थलों के रूप में विख्यात अजमेर शरीफ दरगाह व अजमेर के समीप तीर्थराज पुष्कर है।
इन स्थानों पर लोहारू जंक्शन, सूरजगढ़, चिड़ावा, रतन शहर, झुंझुनूं, नूआं, डूंडलोद मुकुन्दगढ़, नवलगढ़, सीकर, पलसाना, रींगस आदि स्थानों के लोगों का आना-जाना रहता है, लेकिन अजमेर लोहारू जंक्शन-अजमेर रेलसेवा नहीं होने से यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है, इसलिए अजमेर से लोहारू जंक्शन तक प्रतिदिन रेलसेवा शुरू करने की मांग कि यह गाड़ी इस प्रकार से संचालित की जाए कि यह गाड़ी अजमेर से प्रतिदिन शाम 06 बजे प्रस्थान करके फूलेरा, रींगस, पलसाना, सीकर, नवलगढ़, डूंडलोद मुकुन्दगढ़, नूआं, झुंझुनूं, रतन शहर, चिड़ावा, सूरजगढ़ होते हुए रात्रि 11 बजे लोहारू पहुंचे।
यह गाड़ी वापसी में इस तरह से संचालित की जाए कि यह गाड़ी लोहारू जंक्शन से प्रतिदिन सुबह 05 : 30 बजे प्रस्थान करके सूरजगढ़, चिड़ावा, रतन शहर, झुंझुनूं, नूआं, डूंडलोद मुकुन्दगढ़, नवलगढ़, सीकर, पलसाना, रींगस, फूलेरा होते हुए सुबह 10:30 बजे अजमेर पहुंचे ।