झुंझुनूं-सूरजगढ़ : कांग्रेस सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं आमजन के लिए वरदान साबित हो रही है: श्रवण कुमार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं-सूरजगढ़ : कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं आम जनता के लिए वरदान साबित हो रही है। झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद प्रत्याशी रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार ने यह बात नगर पालिका सूरजगढ़ के मनोनीत पार्षद राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्राप्त रामसिंह चेतीवाल को मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुसार राजस्थान रोडवेज का निशुल्क यात्रा पास प्रदान करते हुए यह बात कही। लोकप्रिय नेता श्रवण कुमार ने कहा कि कांग्रेस सरकार हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है। राज्य की कांग्रेस सरकार ने ऐतिहासिक जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई है। आमजन को लाभ मिल रहा है जिस का आम जन को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त स्काउट गाइड एनसीसी कैडेट राष्ट्रीय स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले युवाओं को निशुल्क राजस्थान राज्य परिवहन विभाग की ओर से निशुल्क यात्रा पास करने की घोषणा की थी जिसको 1 अप्रैल से लागू कर दिया गया है। जनता को महंगाई से राहत देने के लिए महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर सूरजगढ़ नगर पालिका के पूर्व वाइस चेयरमैन राजकुमार गोदारा, पार्षद सांवर मल सैनी, पार्षद प्रतिनिधि राहुल जैदिया, विजय चंदेलिया, राकेश सैनी, रामविलास शर्मा, रामस्वरूप मेघवाल, सज्जन प्रजापत सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget