झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी में VDO ने BDO को सौंपा ज्ञापन:पंचायतों को अपने स्तर पर निर्माण कार्य करवाने की मांग, सामग्री सप्लाई में देरी होने से नहीं हो पा रहे काम

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों को अपने स्तर पर निर्माण कार्य करवाने की मांग को लेकर मंगलवार को ग्राम विकास अधिकारियों ने विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया। इस दौरान निर्माण सामग्री सप्लाई में देरी होने से पंचायतों में विकास कार्य समय पर नहीं होने की समस्या को लेकर अवगत करवाया है।

ग्राम पंचायतों को अपने स्तर पर निर्माण कार्य करवाने की मांग

ग्राम विकास अधिकारी संघ के राजेंद्र जांगिड़ ने बताया कि राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ उपशाखा खेतड़ी की बैठक में ग्राम पंचायतों में होने वाले निर्माण व गैर निर्माण कार्यों को लेकर गुणवत्ता एवं अन्य कार्यों मे राजस्थान पंचायती राज अधिनियम के नियम 181 के तहत ग्राम पंचायतों द्वारा अपने स्तर से निविदा आमंत्रित करने का प्रस्ताव लिया गया था, जिस पर सरपंच संघ उपशाखा खेतड़ी ने भी सहमति जताई गई थी।

पंचायत समिति स्तर से सामग्री सप्लाई करवाए जाने व टेंडरों में सामग्री सप्लाई करने वालों की ओर से होने वाली अनावश्यक देरी से पंचायतों में समय पर सामग्री आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिसको लेकर पूर्व में भी अवगत करवाया जा चुका है। पिछले दो साल से राजस्थान पंचायती राज अधिनियम की 181 नियम के अनुसार कार्य करवाने की मांग की जा रही है, लेकिन डीएसआर सिविल रेट को टेंडर होने का हवाला देकर इस नियम के तहत निर्माण कार्य नहीं करवाए जा रहे हैं, जबकि पंचायती राज संस्था कार्य करवाने के लिए इस नियम में पूरी तरह स्वतंत्र होने के बावजूद भी पंचायतों के कार्यों में देरी हो रही है।

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों को अपने स्तर पर पंचायत क्षेत्रों में निर्माण कार्य नहीं करवाए जाने से लोगों को सरकार की योजनाओं का भी लाभ समय पर नहीं मिल पा रहा है तथा ग्राम पंचायतें विकास कार्यों में लगातार पिछड़ रही हैं। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारियों ने विकास अधिकारी शिशपाल सिंह से जल्द ही ग्राम पंचायतों को राजस्थान पंचायती राज के नियम 181 के तहत निर्माण कार्य करवाए जाने की स्वीकृति जारी करने की मांग की है।
ये रहे मौजूद

इस मौके पर प्रवीण आर्य, रविंद्र मावंडिया, जयकिशन मीणा, विरेंद्र गुर्जर, राकेश यादव, विक्रम गुर्जर, विकास गुर्जर, सुनील कुमार, दलीपसिंह, सुधीर आदि मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget