झुंझुनूं : गैंगस्टर रोहित गोदारा को कर रहा था फॉलो:पुलिस ने पकड़कर ले आई थाना, दूर रहने की हिदायत दी, शपथ दिलवाकर वापस छोड़ा

झुंझुनूं : झुंझुनूं पुलिस गैंगस्टर के फॉलोअर्स बंद कर उनको लाइक करने वाले व्यक्तियों पर लगातार नजर रख रही है। युवकों की समय समय काउंसलिंग की जा रही है। सोमवार देर शाम झुंझुनूं सदर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर गैंगस्टर को फॉलो करने वाले एक युवक को पकड़कर उससे पूछताछ की और समझाइस की। शपथ दिलवाकर भविष्य में गैंगस्टर से दूर रहने की हिदायत दी।

महला का बास तन दोरादास निवासी संजय कुमार पुत्र फुलचंद जाट सोशल मीडिया पर गैंगस्टर रोहित गोदारा को फॉलो कर रहा था। जिसे पुलिस ने पकड़कर समझाइस कर वापस छोड दिया। थानाधिकारी महेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि झुंझुनूं पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर गैंगस्टर के फॉलोअर्स पर नजर रख रही है।

युवक को सोशल मीडिया पर गैंगस्टरों से दूर रहने की सलाह दी जा रही है।

गैंगस्टर के सोशल मीडिया पर पुलिस की निगरानी

गैंगस्टर की अवैध हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट पर अब पुलिस ने निगरानी रखनी शुरू कर दी गई है।

पुलिस अब सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ की गई पोस्ट पर कार्रवाई कर रही है। बीते दिनों में झुंझुनूं पुलिस ने करीब एक दर्जन प्रकरण सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो और वीडियो अपलोड करने को लेकर मामले दर्ज किए गए हैं। एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि जो युवक गैंगस्टर को फॉलो कर रहे हैं और उनसे प्रभावित हो रहे हैं। उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर लगातार निगरानी रखते हुए पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget