झुंझुनूं-सिंघाना(ठिचौली) : जिम्मेदारों की अनदेखी से भ्रष्टाचार:​​​​​​​एक सप्ताह में ही टूट गई सड़क, ठिचौली के ग्रामीणों ने किया विरोध-प्रदर्शन

झुंझुनूं-सिंघाना(ठिचौली) : सिंघाना थाना क्षेत्र के ठिचौली के ग्रामीणों ने मंगलवार को दूसरे दिन भी सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग होने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में उपयोग में ली गई सामग्री की जांच करवाने की मांग करते हुए दोबारा से सड़क का निर्माण करवाने की मांग की है। अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि ने बताया कि ठिंचौली से ढाणी बाढान तक ढाई किलोमीटर की मिसिंग लिंक सड़क योजना में सड़क निर्माण किया गया है।

साठ लाख रुपए की लागत से बनाई गई सड़क मे ठेकेदार ने घटिया सड़क निर्माण किया है, जिससे ग्रामीणों में रोष है। सड़क निर्माण में नीचे डाली गई सामग्री को लेकर बार बार अधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद पर्याप्त मात्रा में बेहतर क्वालिटी की सामग्री का उपयोग नहीं किया, जिससे सड़क बनने के सात दिनों बाद ही जगह जगह से टूटने लगी है।

ठेकेदार ने सड़क निर्माण में डामर डालते वक्त बहुत सी जगह मिट्टी साफ करने की बजाय मिट्टी पर ही डामर डाल दी। इसके अलावा कई जगह दस से 16 एम एम तक डामर डाली गई है। सड़क पर डाले जाने वाले माल में डामर भी उचित मात्रा में नहीं डाली गई।

पूर्व में सड़क के क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीण पिछले काफी समय से परेशान थे, जिसको लेकर बार-बार सड़क निर्माण की मांग उठाई जा रही थी। जिस पर सरकार की ओर से मिसिंग लिंक रोड बनाई गई है, लेकिन ठेकेदार ने सड़क निर्माण में बेहतर क्वालिटी का उपयोग नहीं कर घटिया सामग्री लगाने से सड़क जगह-जगह से टूट गई है।

सड़क निर्माण में उपयोग में ली गई सामग्री की जांच करवाने व दोबारा से सड़क का निर्माण कराने की मांग को लेकर बुधवार को ग्रामीण कलेक्टर से मिलेंगे। इस मौके पर मंदरूप, सुबेदार हरलाल सिंह, जगमाल, धर्मचंद, विजय कुलहरि, ओमप्रकाश, गिरधारीलाल कुमावत, मनीराम मेघवाल, महेंद्र, वेदप्रकाश कुलहरि, राजकुमार दोचानिया, कैलाश, सतीश, नागेश, विक्रम सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget