झुंझुनूं : लालपुर एवं पीथूसर में जिला कलक्टर ने बांटे मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड : लालपुर की भागली देवी राहत का गारण्टी कार्ड पाकर हुई प्रफुल्लित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूंजिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने सोमवार को जिले में महंगाई राहत कैम्प का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जिले के लालपुर एवं पीथूसर में आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय कैम्प का औचक निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने कहा कि यह सरकार का अनूठा और सराहनीय अभियान है कि जिसमें जनता के द्वार आकर सरकार उनकी समस्याओं का समाधान करने के साथ साथ उन्हें विभिन्न योजनाओं से जोड़ने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि केवल जन आधार कार्ड के नम्बर से 10 योजनाओं का लाभ मिलना लोगाें के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है। कैम्पोें में उमड़ रही आमजन की भीड़ से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार की योजनाओं को आमजनता कितना पसंद कर रही है। जिला कलक्टर ने दोनों कैम्पों में लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्डो का वितरण भी किया। जिला कलक्टर ने ग्रामवासियों से अपील की कि जल्दबाजी करने की आवश्यकता नहीं है प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं प्रत्येक वार्ड में यह कैम्प आयोजित होंगे। इसके अतिरिक्त भी जिले के सावर्जनिक स्थानों पर स्थाई कैम्पों का आयोजन किया गया है।

लालपुर की भागली देवी राहत का गारण्टी कार्ड पाकर हुई प्रफुल्लित

महंगाई राहत कैंप के तहत ग्राम पंचायत लालपुर में सोमवार को कालेरी ढाणी की भागली देवी को जब जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने 8 योजनाओं के बढ़े हुए लाभ के गारंटी कार्ड प्रदान किए तथा उनके बारे में जानकारी प्रदान की तो भागली देवी का चेहरा खुशी से दमक उठा। भागली पूर्व से ही 1000 से अधिक पेंशन प्राप्त कर रही थी , इसके अतिरिक्त उसे शेष 8 योजनाओं मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर, निशुल्क बिजली, निशुल्क कृषि बिजली, निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट, महात्मा गांधी नरेगा ग्रामीण रोजगार, कामधेनु बीमा योजना, चिरंजी स्वास्थ्य बीमा और चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में निर्धारित तिथि से बढ़ा हुआ लाभ मिलने लगेगा। भागली ने राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन को इसके लिए आशीष प्रदान किया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget