कोटा : छेड़छाड़ करने वाले युवक को लड़कियों ने पीटा : युवती के परिवार ने आरोपी के बाल काटे, मुंह पर कालिख पोती

कोटा : कोटा के कैथून इलाके में युवक के युवती से छेड़छाड़ करने पर बेहरमी से पीटने का मामला सामने आया है। इस दौरान लोगों ने युवक के बाल काटे, मुंह पर कालिख पोत दी।

जूतों की माला पहनाई। फिर अधमरी हालत में पटक दिया। घटना 23 अप्रैल की बताई जा रही है। इसका वीडियो अब सामने आया है। वीडियो में महिलाएं और लड़कियां युवक को लात और घूंसे मारती नजर आ रही हैं।

युवक का नाम गोलू (19) बताया गया है। जो धूलेट गांव का रहने वाला है। आरोप लगाने वाली 19 साल नर्सिंग स्टूडेंट तेजपुर (कोटा) की रहने वाली है।

स्टूडेंट का आरोप है कि गोलू काफी समय से उसे परेशान कर रहा था। मोबाइल पर मैसेज करता था। तंग आकर युवती ने मार्च के महीने में गोलू के खिलाफ कुन्हाड़ी थाने में शिकायत दी थी।

पुलिस ने मामला दर्ज किया। युवती कुछ समय पहले अपने गांव तेजपुर आई थी। जब ये बात गोलू को पता लगी तो वो भी युवती के गांव आ गया।

इस गांव में गोलू के मामा महेंद्र भी रहता है। जानकरी के अनुसार 23 अप्रैल को आरोपी युवती के घर पहुंचा तो उसके परिवार ने युवक को पकड़ लिया।

युवक को पीटने के दौरान उसका चेहरा भी काला कर दिया गया। काफी देर मारपीट के बाद परिवार ने पुलिस को सूचना दी।
युवक को पीटने के दौरान उसका चेहरा भी काला कर दिया गया। काफी देर मारपीट के बाद परिवार ने पुलिस को सूचना दी।

परिवार की महिलाओं और युवती ने उसकी पिटाई कर दी और बाल काटकर मुंह पर कालिख पोत दी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को पकड़ा। वहीं, मारपीट के बाद युवक ने भी युवती के परिवार के खिलाफ कैथून थाने में मारपीट का मामला दर्ज करवाया है।

आरोपी की काफी बेरहमी से पिटाई की गई। लड़की का परिवार आरोपी का काफी देर तक उसे पीटता रहा और उसका वीडियो भी बना लिया।
आरोपी की काफी बेरहमी से पिटाई की गई। लड़की का परिवार आरोपी का काफी देर तक उसे पीटता रहा और उसका वीडियो भी बना लिया।

कुन्हाड़ी थाना सीआई गंगा सहाय ने बताया कि गोलू नाम के युवक के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज हुआ था। जिसे गिरफ्तार किया था। वीडियो के बारें में जानकारी नहीं है। फिलहाल मारपीट के मामले में किसी ने शिकायत नहीं दी है।

कैथून थाना सीआई महेंद्र मारू ने बताया- 23 अप्रैल को गोलू के भाई जुगराज ने थाने में शिकायत दी थी। इसमें गोलू से मारपीट का अंदेशा जताया था।

गोलू कुन्हाड़ी थाने में दर्ज मामले में वांछित था। कुन्हाड़ी पुलिस उसे पकड़कर ले गई थी। उसका मेडिकल भी हुआ था। मारपीट का वायरल वीडियो अब सामने आया है। गोलू के खिलाफ कनवास थाने में दो मामले पहले से दर्ज है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget