झुंझुनूं : जिला उपभोक्ता आयोग सदस्या नीतू सैनी को मिली अहम जिम्मेदारी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग की सदस्या नीतू सैनी को जिला आयोग में लंबित परिवादों एवं मीडिएशन सेल में आने वाले प्रार्थना पत्रों से संबंधित अधिवक्ताओं और परिवादियों से समन्वय करने और आपसी समझाईश करने की अहम जिम्मेदारी मिली है। आयोग अध्यक्ष मनोज मील ने इस संबंध में बताया कि मीडिएशन सेल की सक्रियता को और प्रभावी बनाने के लिए नीतू सैनी को यह जिम्मेदारी उनके द्वारा सौंपी गई है। गौरतलब है कि आयोग अध्यक्ष मनोज मील ने नवाचार करते हुए मीडिएशन सेल स्थापित किया है, जिसके माध्यम से प्रत्येक महीने के आखिरी बुधवार को उपभोक्ताओं को त्वरित न्याय देने के उद्देश्य से आयोग द्वारा अवार्ड जारी किए जाते हैं। आयोग मीडिएशन सेल के माध्यम से पिछले एक महीने में 22 उपभोक्ताओं को राहत प्रदान कर चुका है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget