झुंझुनूं : वृक्ष मित्र श्रवण कुमार बने अलायन्स क्लब मानव के अध्यक्ष

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : एसोसियेशन आफ अलायन्स क्लब्स इन्टरनेषनल प्रांत 124 के अलायन्स क्लब मानव की कार्यकारिणी का चुनाव सर्व सम्मति से पूर्व अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ दयाशंकर जांगिड प्रांतपाल जगदीश प्रसाद जांगिड व पीआरओ सुरेन्द्र ख्यालिया की देखरेख मे संपन्न हुए।

अध्यक्ष श्रवण कुमार , उपाध्यक्ष डाॅ राजेश सैनी सचिव रामप्रताप महण सह सचिव प्रियंक चैखानी कोषाध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल सह कोषाध्यक्ष गोरूराम कुल्हरी पीआरओ पीरामल दायमा एक्टिविटी चेयरमेन मनोज चोटिया चेरिटी चेयरमेन डाॅ हेमंत गुप्ता मेंबरशिप चेयरमेन अनिल कुमार जाखड़ निदेशक गंगाधर सिंह सुण्डा शीशराम डूडी, दीपचंद पंवार सुरेन्द्र ख्यालिया, ब्रजलाल मारोठिया को बनाया गया है।

क्लब अध्यक्ष वृक्ष मित्र श्रवण कुमार ने बताया कि हम लोग पर्यावरण सुरक्षा के लिये हरित क्रांति के अंतर्गत हजारों पेड़ लगायेंगे व उनकी सुरक्षा करेंगे तथा जनता मे जनजागरण करेंगे। इसके अलावा नेत्र चिकित्सा में सहयोग बेटी बचाओ बेटी पढाओ मे भागीदारी नवलगढ को गोल्डन सिटी बनाने में सहयोग आदि कार्यक्रमों में सहयोग देंगे व अन्य प्रांतीय कार्यक्रमों मे भागीदारी निभायेंगे।

Light
Dark