झुंझुनूं-बगड़ : बगड पुलिस जुआ अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर 75160 रूपये व 104 ताशपते जप्त कर पाँच आरोपियों को किया गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं-बगड़ : झुंझुनूं की बगड़ पुलिस ने मंगलवार देर शम जुआरियों पर बड़ी कार्रवाई की। जुआ खेलते पांच लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जुआरियों से करीब 75 हजार 160 रूपए जब्त किए है। थानाधिकारी श्रवण कुमार ने बताया गस्त के दौरान सूचना मिली की भड़ौन्दा कलां के रोही काटली नदी में कुछ लोग भारी रकम पर जुआ खेल रहे है।

उसके बाद घेराबंद कर मौके पर दबिश दी गई।

मौके पर चिड़ावा थाना के पिचानवा निवासी दीपचंद पुत्र महावीर जाट, सोलाना निवासी अमीलाल पुत्र सावतराम, महरमपुर निवासी विजय कुमार पुत्र राजचन्द्र , भुकाना निवासी सुनिल पुत्र महावीर प्रसाद तथा सुरेश कुमार पुत्र बजरंगलाल जुआ खेलते मिले। एकबारगी तो पुलिस को देख आरोपी इधर उधर भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से बचने के लिए आरोपियों ने काटली नदी के कच्चे रास्ते को अपना ठिकाना बनाया हुआ था, ताकि पुलिस आने पर आराम से भाग सके।

पुलिस से बचने के लिए सुनसान इलाकों को बना रहे अड्डा

जुआ खेलने के लिए जुआरी दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में जुए का अड्डा बना रहे हैं ताकि पुलिस उन तक नहीं पहुंच पाए। काटली नदी भी धीरे धीरे जुआरियों व बदमाशों का अड्डा बनता जा रहा है, सुनसान इलाका होने से अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। यहा कई बड़ी वारदातें भी हो चुकी है।

गिरफतार आरोपी :
1. दीपचनद पुत्र महावीर जाति जाट उम्र 50 साल निवासी पिचानवा थाना चिडावा जिला झुंझुनूं
2. अमीलाल पुत्र सावतराम जाति जाट उम्र 50 साल निवासी सोलाना पुलिस थाना चिडावा जिला झुंझुनूं
3. विजय कुमार पुत्र राजचन्द्र जाति जाट उम्र 48 साल निवासी महरमपुर पुलिस थाना चिडावा जिला झुंझुनूं
4. सुनिल पुत्र महावीर प्रसाद जाति जाट उम्र 40 साल निवासी भुकाना पुलिस थाना चिडावा जिला झुंझुनूं
5. सुरेश कुमार पुत्र बजरंगलाल जाति जाट उम्र 48 साल निवासी भुकाना पुलिस थाना चिडावा जिला झुंझुनूं

ये रहे टीम में शामिल :
1. विक्रम सिह एचसी न 2545 पुलिस थाना बगड़
2. शिशराम एचसी न 2589 पुलिस थाना बगड़
3. चैनाराम कानि 286 पुलिस थाना बगड़
4. रूपेन्द्र कुमार कानि 1044 पुलिस थाना बगड
5. अभिषेक पाठक कानि न 388 पुलिस थाना बगड़
6 महेन्द्र कुमार कानि न 1131 पुलिस थाना बगड़
7 सुनिल कुमार कानि न 774 पुलिस थाना बगड़
8 राजकुमार कानि न 1479 पुलिस थाना बगड
9 सुरेश कुमार कानि न 412 पुलिस थाना बगड

>
Pozega
28 ožu.
11°C
29 ožu.
12°C
30 ožu.
13°C
31 ožu.
13°C
1 tra.
13°C
2 tra.
16°C
3 tra.
18°C
>
Pozega
28 ožu.
11°C
29 ožu.
12°C
30 ožu.
13°C
31 ožu.
13°C
1 tra.
13°C
2 tra.
16°C
3 tra.
18°C
Weather for the Following Location: Pozega map, Croatia
Light
Dark