झुंझुनूं-चिड़ावा : चिड़ावा पुलिस की दस टीमों ने की 32 गिरफ्तारी:10 वारंटी, 20 शांतिभंग और जुआ खेलते एक गिरफ्तार, एक नाबालिग भी निरुद्ध

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं-चिड़ावा : चिड़ावा पुलिस ने क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए दस टीमों का गठन कर एक साथ 32 गिरफ्तारियां की है। साथ ही एक नाबालिग को निरुद्ध किया है। डीएसपी सुरेश शर्मा और सीआई इंद्रप्रकाश यादव ने बताया कि कार्रवाई के तहत जुआ अधिनियम के तहत एक गिरफ्तारी सुलताना से महेंद्र कुमार की हुई है। वहीं वांछित और स्थाई वारंटियों पर कार्रवाई करते हुए अलग-अलग जगहों से 10 वारंटियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक नाबालिग को निरुद्ध किया है। इसके साथ ही अन्य मामलों में वांछित 20 लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया।

ये वारंटी गिरफ्तार

चिड़ावा के वार्ड 25 निवासी संतरा पुत्री सुरजाराम, वार्ड 30 निवासी महेन्द्र पुत्र बजरंग सैनी, वार्ड 19 निवासी अकबर अली (37) पुत्र गुलाब अली लीलगर, चिड़ावा के धतरवालो का बास तन ओजटू निवासी कुलदीप उर्फ सेठी पुत्र धर्म पाल, गोवला निवासी प्रभुदयाल उर्फ प्रभुराम पुत्र मालाराम, चिड़ावा के सुलताना निवासी अमित कुमार पुत्र रामेश्वरलाल, श्योपुरा निवासी विनोद कुमार पुत्र बलराज, अरडावता निवासी विनोद कुमार पुत्र मातादीन, श्योपुरा निवासी विनोद कुमार पुत्र राजेन्द्र, पिलानी के वार्ड 19 निवासी रघुवीर पुत्र शिशपाल को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक नाबालिग को निरुद्ध किया है।

शांतिभंग में ये गिरफ्तार

चिड़ावा के श्योपुरा निवासी विनोद कुमार पुत्र बलराज, बाड़मेर के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के जांभोजी का मंदिर निवासी सुनिल विश्नोई पुत्र गंगाराम, चिड़ावा के खातीयो की ढाणी अडूका निवासी शिवा गुर्जर पुत्र सुनील, बामलास थाना गुढा हाल किरायेदार लाखु निवासी अकिंत भारद्वाज पुत्र सत्यप्रकाश, चौधरी कॉलोनी निवासी बाबूलाल पुत्र रामेश्वरलाल, पिलानी के बिगोदना निवासी अक्षय कुमार पुत्र धर्म पाल, सिंघाना निवासी जितेन्द्र पुत्र सुरेन्द्र कुमार, सिंघाना के रायपुर जाटाना निवासी राहुल पुत्र जयपाल, सुलताना निवासी विशाल पुत्र करणी सिंह, जयसिंहसर हाल सेही रोड चिड़ावा निवासी धमेन्द्र पुत्र विनोद, चिड़ावा के ओजटू निवासी सुनिल उर्फ ब्रांड पुत्र वीर सिंह, सुलताना निवासी रोहित पुत्र नरेश कुमार, चिड़ावा के वार्ड 23 निवासी राज पुत्र कैलाश, चिड़ावा के वार्ड 6 निवासी अभिषेक पुत्र मालाराम, ओजटू निवासी सचिन पुत्र महेन्द्र सिंह, चिड़ावा के भुकाना निवासी जयसिंह पुत्र छोटूराम, यूपी के बदायु के नानाखेडा निवासी रमेश पुत्र राजपाल, यूपी के बदायु के नानाखेड पीएस उपहानी निवासी कल्लु खां पुत्र नवाशेर, बदायु के उजहनी के कछला निवासी दर्शन पुत्र रामपाल और उजहनी के कछला निवासी अम्बरीश पुत्र रामपत को गिरफ्तार किया गया है।

कार्रवाई में ये रहे शामिल

पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई में सीआई के नेतृत्व में तीन एसआई, दो एएसआई, पांच हेड कांस्टेबल और 18 कांस्टेबल शामिल रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget