झुंझुनूं-सिंघाना : पुलिस की ओर से अपराधियों की धरपकड़ को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत मंगलवार को तीन थानों की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विभिन्न मामलों में वांटेड 44 बदमाशों को हिरासत में लिया है। बुहाना डीएसपी मुकेश चौधरी ने बताया कि आमजन में विश्वास व अपराधियों में भय का माहौल कायम रखने के लिए थाना के एचएस व अपराधिक प्रवृति के बदमाशों की धरपक्कड़ के लिए विशेष ऑपरेशन चलाकर छापामार कार्यवाही की गई।
इस दौरान विभिन्न मामलों में वांछित अपराधियों की धरपकड़ कर उन्हें क्षेत्र में अपराध नहीं करने की शपथ भी दिलाई गई। डीएसपी चौधरी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय व एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश पर वांछित, अवैध शराब तस्करी, थाने के एक्टीव एचएस सहित अपराधिक प्रवृति के बदमाशों की धरपक्कड़ के लिए सिंघाना, बुहाना,पचेरीकलां थानाधिकारी के नेतृत्व में पांच-पांच पुलिस टीमें गठित कर क्षेत्र में बदमाशों की धरपक्कड़ के लिए छापामार कार्यवाही की गई।
पुलिस की ओर से आमजन में विश्वास व अपराधियाें में भय का माहौल कायम रखने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। अपराधिक प्रवृति बदमाशों को हिदायत देते हुए कहा कि क्षेत्र में अपराध करना छोड़ दे अन्यथा पुलिस की ओर से प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि तीनों थानों के एक्टिव व अन एक्टिव एचएस अपराधी,मामलों में वांछित अपराधी,अवैध शराब तस्कर, फरार स्थाई वांरटी सहित 44 जनों को हिरासत में लिया गया। पुलिस की टीमों ने अवैध शराब के चार, जुआ एक्ट मे एक, पांच स्थाई वारंटी,अवैध शराब के दो, एमवी एक्ट मे दस तथा 15 जनों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। इस दौरान अधिकारियों के सामने अपराधियों ने आगे से क्षेत्र में कोई अपराध नहीं करने की शपथ ली।
सिंघाना थानाधिकारी भजनाराम ने आपराधिक प्रवृति के लोगों को सोशल मीडिया पर फॉलो नही करने की हिदायत दी। इस दौरान टीम में सिंघाना थानाधिकारी भजनाराम, बुहाना सीआई महेन्द्र चौधरी, एसआई उमराव जाट, प्रशिक्षु एसआई अभिलाषा,एएसआई सूबेसिंह यादव, एएसआई मोतीलाल, एसएआई विधाधर शर्मा, एएसआई नरेश कुमार, एचसी कृष्ण कुमार, एचसी झाबरमल गुर्जर सहित तीनों थाना की पुलिस जाब्ता मौजूद था।