झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी वालों को चाहिए हवाई पट्टी, रेलगाड़ी:ग्रामीणों ने 5 बड़ी मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, कॉपर प्लांट दोबारा चालू करवाने की भी मांग की

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी सार्वजनिक विकास कार्य समिति के सदस्यों की ओर से मंगलवार को कॉपर प्लांट को चालू कराने सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया है। इस दौरान ग्रामीणों ने खेतड़ी से बबाई की क्षतिग्रस्त सड़क के निर्माण को चालू करवाने की मांग की है।

ग्रामीणों ने एसडीएम जय सिंह चौधरी को दिए ज्ञापन में बताया कि खेतड़ी कॉपर प्लांट के बंद होने से क्षेत्र के युवाओं के सामने रोजगार का संकट गहराने लगा है। कच्चे माल के लिए चांदमारी, आकावाली, व धोलामाला सभी खदानों को पर्याप्त मात्रा में भंडारण होने के बावजूद भी खदान प्लांट बंद पड़ा हुआ है। पूर्व के समय में जब खेतड़ी कॉपर प्लांट का संचालन किया जाता था, उस समय क्षेत्र में रेलगाड़ी की ओर से संचालन किया जाता था।

अब लाइन को दोबारा से डालकर सवारी गाड़ी में तब्दील कर राजोता और सिंघाना को स्टेशन बनाते हुए लोहारू से दिल्ली तक रेल लाइन को जोड़े जाने, बबाई मे बनी हवाई पट्टी का हवाई अड्डे का जीर्णोद्धार कर झुंझुनू से बबाई से जयपुर लोकल हवाई सेवाओं को चालू किया जाए, खेतड़ी के सभी पर्यटन स्थल, सार्वजनिक बांधों देखरेख के अभाव में अपना अस्तित्व खो रहे हैं।

ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से अलग से बजट देकर बांधों का जीर्णोद्धार करवाया जाए ताकि आसपास के क्षेत्र गांव में होने वाली पेयजल की कमी को दूर किया जा सके। इसके अलावा खेतड़ी से नीमकाथाना जाने वाली स्टेट हाईवे 13 की सड़क पिछले काफी समय से क्षतिग्रस्त होने से आमजन के लिए समस्या का कारण बनी हुई है। सड़क में गहरे गड्ढे होने से आए दिन राहगीर हादसों का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में सड़क का निर्माण जल्द शुरू करवाने सड़क के बीच डिवाइडर बनाने के कार्य को सुचारु रुप से चालू करवाने की मांग की।

सरकार को आगे आकर आमजन की भावनाओं को देखते हुए उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए। इस मौके पर दुर्गा प्रसाद सैनी, चौथमल सैनी, सुरेश कुमार, भूपेंद्र सिंह, एडवोकेट संजय सुरोलिया, पवन शर्मा, नवल किशोर, नंदकिशोर, धर्मेंद्र सिंह तोमर सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget