झुंझुनूं : जिले में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के सफल क्रियान्वन का मूल्यांकन करने पहुंची टीम

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं :  जिले में गत वर्ष 15 अगस्त से शुरू किया गया टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान का सफल क्रियान्वय का मूल्यांकन करने जोधपुर एम्स की टीम ने सोमवार को झुंझुनूं ब्लॉक के पीएचसी बुडाना का दौरा किया। डब्लूएचओ सलाहकार डॉ. आरीफ बेग के नेतृत्व में जोधपुर एम्स के डॉ. अपूर्वा मित्तल व डॉ. ब्यूटी रानी की टीम ने जिले में चल इस अभियान का संघनता से मूल्यांकन किया। टीम के सदस्यों ने बुडाना में इस अभियान से जुड़े समस्त प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सदस्यों के कार्याे की समीक्षा की। साथ ही ग्राम पंचायत के घरों में जाकर अभियान का संघन मूल्याकन किया तथा उपचारित टीबी रोगियों से वार्ता की। टीम लीडर डब्लूएचओ सलाहकार डॉ. आरीफ बेग ने बताया कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान में झुंझुनूं जिले का राज्य स्तर पर उत्कृष्ट कार्य रहने तथा सक्रिय टीबी रोगी खोज अभियान में प्रदेश स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इसी कार्य का संघन मूल्यांकन करने राज्य स्तर पर गठित टीम जिले के दौरे पर है। जिसके तहत सोमवार को ग्राम पंचायत बुडाना का दौरा किया गया तथा उदयपुरवाटी ब्लॉक के ग्राम पंचायत छावसरी व खेतड़ी ब्लॉक के संजय नगर व वार्ड नंबर 10 का भी दौरा कर अभियान का मूल्यांकन किया जाएगा।

बुडाना में टीम के साथ पीएचसी प्रभारी डॉ. अनुराग, डॉ. आसीफ, जिला कॉडिनेटर मोहन चाहर, एसटीएस, मंगलचंद, रविंद्रसिंह, नर्सिग ऑफिसर मनेश, सीएचओ कपिल, एलएचवी कमला सहित पीएचसी के समस्त एएनएम, आशा व समस्त स्टॉफ सदस्य मौजूद रहें। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 15 अगस्त को जिले में जिला कलेक्टर द्वारा टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान का शुभारंभ किया गया था। जिसके तहत जिले की 45 ग्राम पंचायतों में प्रभावी मोनिटर्निग के साथ अभियान का सफल क्रियान्वन किया गया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget