झुंझुनूं-खेतड़ी : वेतन संबंधी मांगों को लेकर परिवहन विभाग के कर्मचारी भी सोमवार से सामूहिक अवकाश पर चले गए है। कर्मचारियों के अवकाश पर जाने से परिवहन विभाग में आमजन के काम बाधित होने लगे हैं, लेकिन आमजन को विभाग की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर परिवहन विभाग की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।
कर्मचारियों ने बताया कि राजस्थान अधीनस्थ कंप्यूटर कर्मचारी संघ पिछले कई वर्षों से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है एवं विभागीय स्तर पर भी कई बार मांगों की पूर्ति को लेकर मांग की जा चुकी है, लेकिन सरकार और विभाग की ओर से कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई। जिससे अब कर्मचारियों को आंदोलन की राह अपनानी पड़ रही है।
राजस्थान अधीनस्थ कंप्यूटर कर्मचारी संघ के प्रदेश स्तरीय आह्वान पर परिवहन विभाग में कार्यरत सूचना सहायक व लिपिक अपनी मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं तथा सरकार से उनकी मांगों को पूरा करने की गुहार लगा रहे हैं।
अपनी मांगों को लेकर विरोध कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि सहायक प्रोग्रामर की ग्रेड पे 4200, सूचना सहायक ग्रेड पे 3600, नाम परिवर्तन, शैक्षणिक योग्यता में बदलाव एसीपी के पदों में विभागीय आरक्षण आज तक लंबित है। राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी संघ द्वारा समय-समय पर सरकार और विभाग के साथ शांतिपूर्ण तरीके से बैठक आयोजित की गई, लेकिन आज तक कोई सार्थक नतीजा नहीं निकाले जाने के कारण कर्मचारियों में रोष है।
कर्मचारियों के रोष के चलते विभिन्न विभागों में कार्यरत आईटी कर्मचारियों ने 24 अप्रैल से राज्य सरकार द्वारा आयोजित महंगाई राहत शिविर का बहिष्कार करते हुए 2 मई तक प्रदेश के सभी आईटी कर्मचारियों की ओर से सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लिया गया है। वही जल्द ही सरकार की ओर से मांगें नहीं मानने पर 3 मई को समस्त कर्मचारी जयपुर में होने वाले महापड़ाव मे भाग लेंगे।
परिवहन निरीक्षक रमेश यादव ने बताया कि कर्मचारियों की हड़ताल पर चले जाने से कार्यालय में होने वाले आमजन के काम बाधित हो रहे हैं, लेकिन विभाग की ओर से अपने स्तर पर कार्यालय में आने वाले आमजन को सुविधा मुहैया कराने को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है तथा किसी भी व्यक्ति को अपने काम के लिए परेशान नहीं होने दिया जाएगा।