झुंझुनूं : जिले में महंगाई राहत कैंप, प्रशासन शहरों के संग तथा प्रशासन गांवों के संग अभियान का हुआ आगाज रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लाभार्थियों में उत्साह

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं :  राज्य सरकार की विशेष पहल पर आयोजित हो रहे महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों के संग तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान का सोमवार को जिलेभर में उत्साह के साथ आगाज हुआ। जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित कैंपों का आमजन ने भरपूर लाभ उठाया। महंगाई से राहत देने वाली दस योजनाओं के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा हस्ताक्षरित गारंटी कार्ड लाभार्थियों को वितरित किए गए। इसी सिलसिले में झुंझुनू के अंबेडकर भवन में आयोजित कैंप का परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला एवं जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने फीता काटकर उद्घाटन किया।

इस मौके पर लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान कर कैंप की शुरुआत की। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला ने बताया कि राजस्थान सरकार आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए इन कैंपों का आयोजन किया जा रहा है । महंगाई राहत कैंपों के साथ- साथ प्रशासन शहरों के संग अभियान में आमजन अपने अन्य कार्य भी करवा सकते हैं । उन्होंने बताया कि कैंपों में रजिस्ट्रेशन करवाने से बड़े हुए लाभ लाभार्थी को मिलने शुरू हो जाएंगे । झुंझुनू नगर परिषद की सभापति नगमा बानो ने कहा कि सरकार वंचित और गरीब तबके के कल्याण व उत्थान के लिए बहुत संवेदनशील है।

राज्य सरकार की मंशा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की जनकल्याणकारी और महंगाई से राहत देने वाली योजनाओं से वंचित न रहे। इसी मंशा से महंगाई राहत कैंप का आयोजन कर प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभान्वित करने के उद्देश्य से सरकार गांव-गांव और वार्ड-वार्ड तक पहुंच रही हैं। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनूरूप जिले में महंगाई राहत कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। हमारी कोशिश है कि जिले का एक भी व्यक्ति इन कैंपों में राहत पाने से वंचित नहीं रहे। इसके लिए जिले में 70 स्थानों पर स्थाई कैंप एवं हर शहरी वार्ड और ग्राम पंचायत स्तर पर दो दिवसीय कैंप लगाए जाएंगे । जिला कलेक्टर ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति निर्धारित तिथि में शिविर में नहीं आ पाता है तो वह अपना पंजीकरण किसी भी स्थाई शिविर में करवा सकता है । कार्यक्रम में झुंझुनू एसडीएम सुप्रिया कालेर, नगर परिषद आयुक्त दिलीप पुनिया सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, मीडियाकर्मी एवं नागरिकगण मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget