झुंझुनूं :राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं पर विश्व पृथ्वी दिवस समारोह पूर्वक मनाया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं :  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर जिले भर में परिंडा लगाओ अभियान का शुभारंभ सी.ओ. स्काउट महेश कालावत के नेतृत्व में परिंडा लगाकर किया गया। सी. ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि ग्रीष्मावकाश में भयंकर गर्मियों को देखते हुए झुंझुनूं जिले में पक्षियों के लिए 21000 परिंडे लगाने का लक्ष्य रखा गया ।

जिसमें विभिन्न विद्यालयों के इको क्लब के सदस्य, स्काउट गाइड, रोवर रेंजर, शिक्षा विभाग के पदाधिकारी, समाज के गणमान्य भामाशाह आदि के सहयोग से समन्वित प्रयास करते हुए जिले में इस लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। स्काउट गाइड कार्यालय में परिंडा लगाकर इसका प्रारंभ कर दिया गया है। इस अवसर पर रोवर्स, रेंजर्स, स्काउट्स गाइड्स तथा स्थानीय संघ चिड़ावा सचिव महेंद्र सिंह, अलसीसर सचिव रामचंद्र मीणा, झुंझुनूं सचिव बंशीलाल, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, राज्य पुरस्कार सम्मानित शिक्षक हेतराम पायल, वरिष्ठ स्काउट मास्टर रामदेव सिंह गढ़वाल, राज्य स्तर पर सम्मानित शिक्षक राम प्रताप सैनी, पर्यावरण प्रेमी जयसिंह झाझरिया तथा सहायक सचिव दिनेश कुमार सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

विश्व पृथ्वी दिवस का किया भव्य आयोजन वन विभाग एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के संयुक्त तत्वावधान में बीड़ वन क्षेत्र में विश्व पृथ्वी दिवस का आयोजन डॉ. मधुसूदन मालानी, निदेशक बिरला चिकित्सा स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य आतिथ्य,उप वन संरक्षक राजेंद्र कुमार हुड्डा की अध्यक्षता तथा सी ओ स्काउट महेश कालावत के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया।

क्षेत्रीय वन अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए डॉ. मधुसूदन मालानी ने कहा कि अनुशासन से ही पृथ्वी को सुरक्षित रखा जा सकता है ,पृथ्वी को स्वस्थ एवं सुरक्षित रखने के लिए युवा वर्ग, बुजुर्गों, नौजवान पीढ़ी, बालक बालिकाओं सभी को मिलकर समन्वित प्रयास करने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर उप वन संरक्षक राजेंद्र कुमार हुड्डा ने कहा कि वन क्षेत्र वर्तमान में पर्यावरण टूरिज्म के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां पर काले हिरण, चिंकारा, खरगोश, नील गाय सहित विभिन्न प्रकार के पशु पक्षियों का निवास निरंतर बनता जा रहा हैं। पृथ्वी के संरक्षण के लिए उन्होंने कहा कि आज दिनों दिन प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है, इसको रोकने के लिए समाज में कार्यरत सभी एजेंसियों को मिलकर सामूहिक रूप से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए आवश्यक कदम उठाने चाहिए। उप वन संरक्षक ने जिले में वन विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रोजेक्ट्स व क्षेत्रों की जानकारी भी प्रदान की ।इस अवसर पर निबंध, भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं ऋषभ, नव्या, छवि व्यास ,प्रिंस ,सुहानी, हिमांशु यादव, दीपिका चावला, योगिता शर्मा, पूर्वी शर्मा ,अंजली, इरम, जिया, विराट सैनी तथा रोहित कुमार को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम का कुशल एवं प्रभावी संचालन सी.ओ. स्काउट महेश कालावत द्वारा किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय वन अधिकारी अमित कुमार सैनी ,सी.ओ .स्काउट महेश कालावत सचिव स्थानीय संघ अलसीसर रामचंद्र मीणा, झुंझुनूं के सचिव बंसीलाल, चिड़ावा के सचिव महेंद्र सिंह, वरिष्ठ स्काउट मास्टर रामदेव सिंह गढ़वाल, राजेश कुमार ,राम प्रताप सैनी, जयसिंह झाझड़िया, हेतराम पायल नीरज शर्मा सहित विभिन्न विद्यालयों के स्काउट्स गाइड्स आवाज़ रेंजर्स एवं राजस्थानी शिशु इंग्लिश मीडियम विद्यालय के अनेक छात्र छात्राएं एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

पौधे लगा कर दिया पृथ्वी बचाओ का संदेश
सीओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि पृथ्वी दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्र में पौधे लगाकर पृथ्वी बचाने का संदेश दिया गया एवं सभी स्काउट्स गाइड्स रोवर रेंजर्स ने पौधारोपण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इस अवसर पर पर्यावरण जागरूकता समिति चिड़ावा द्वारा पृथ्वी बचाओ पोस्टर का विमोचन भी किया गया।
महेश कालावत, सी ओ स्काउट झुंझुनूं

Web sitesi için Hava Tahmini widget