झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ी नगर) : केसीसी टाउनशिप में शनिवार को जामा मस्जिद में ईद उल फितर के मुबारक मौके पर मुस्लिम समाज में खुशियों का आलम देखने को मिला। जामा मस्जिद में सवेरे नमाज के वक्त ईद की रौनक और खुशी हर चेहरे पर साफ झलक रही थी। लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी और अमन चैन की दुआ मांगी।
इस दौरान रोजेदारों ने 30 दिन रोजा रखकर नमाज अदा कर एक दूसरे को गले मिल कर बधाइयां दी, साथ ही छोटे बच्चों और जरुरतमंदों को ईदी दी। मुस्लिम घरों में सवेरे से ही मेहमानों का आना जाना लगा रहा। इससे पहले सवेरे जामा मस्जिद में हुई नमाज में पूरे समाज ने एक साथ सामूहिक नमाज अदा की। ईद उल फितर की नमाज जामा मस्जिद में मौलाना अब्दुल सुभान ने ईद उल फितर की नमाज अदा करवाकर देश में अमन चैन एवं खुशहाली के लिए दुआ मांगी। सभी ने आपस में गले मिलकर एक दूसरे को मुबारकबाद दी।कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष लीलाधर सैनी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों के घर घर जाकर बधाई दी।
कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष लीलाधर सैनी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों के घर घर जाकर बधाई दी।
नेकी पर चले हर मुसलमान : मौलाना
इस मौके पर मौलाना अब्दुल सुभान ने कहा कि मुसलमान का काम नेकी करना और भाईचारे के साथ रहना है। हमें दूसरों से अच्छा व्यवहार करना चाहिए। एक मुसलमान को अपने धर्म की तालीम पर चलना चाहिए।
इस मौके पर समाज सेवी बबलू अवाना, नासिर हुसैन, खालिद हुसैन, हसरत हुसैन, सैफुद्दीन अहमद, आजाद अहमद, संतोष शर्मा, आलोक मान, अभिषेक जांगिड, रमेश पांडे, जितेंद्र सोनी, सुनील सैनी, सानिया, फेजुदीन, राहुल केडिया, इमाद अहमद आदि मौजूद थे।