जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : पूर्ण मनोयोग से करें कार्य _अनुसुइया झुंझुनू 21, अप्रैल, शिक्षा विभाग झुंझुनू के तत्वावधान में जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अनुसुइया सिंह की अध्यक्षता में डाइट परिसर में किया गया।
इस अवसर पर समीक्षा बैठक में शिक्षा विभाग के विभिन्न बिंदुओं पर गहनता से मंथन एवम विचार-विमर्श कर सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए ।मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनुसुइया सिंह ने बताया कि बैठक में जिला रेंकिग,मिड डे मील, परीक्षा परिणाम ,नामांकन वृद्धि,यूनिफॉर्म सिलाई राशि, बाल गोपाल दुग्ध योजना तथा स्काउट गाइड द्वारा आयोजित विभिन्न शिविरों एवं गतिविधियों की समीक्षा करते हुए इन कार्यक्रमों और योजनाओं को बेहतर तरीके से संपादित करने हेतु विचार विमर्श किया गया।
इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनुसुइया,अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक कमला कालेर , जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक मनोज कुमार ढाका,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा रविंद्र कृष्णिया,एपीसी कमलेश तेतरवाल, राजबाला ,, सी. ओ. स्काउट महेश का, कार्यक्रम अधिकारी डॉ.नवीन ढाका ,मनोज कुमार मुंड ,रामचंद्र यादव ,बबीता सिंह सहित विभिन्न ब्लॉकों के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे। एडीपीसी कमला कालेर ने उपस्थित अधिकारियों का आभार प्रकट किया।