जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष में 22 अप्रेल शनिवार को विप्र समाज द्वारा विभिन्न कार्यक्रम किए जाएँगे। जानकारी देते हुए ब्राह्मण समाज के ज़िलाध्यक्ष कमल कान्त शर्मा ने बताया कि भगवान परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष पर विप्र समाज द्वारा फ़ौज का मौहल्ला स्थित भगवान परशुराम मंदिर में विद्वान पंडितो के सानिध्य में प्रातः9 बजे शास्त्रोक्त विधि से वेद पाठ कर पूजा अर्चना कर परशुराम चालीसा व आरती की जवेगी। ब्राह्मण समाज के प्रदेश मंत्री उमाशंकर महमिया ने बताया कि परशुराम जन्मोत्सव पर भगवान परशुराम की पूजा अर्चना के पश्चात भगवान शिव का षोडशोपचार पूजन कर रुद्राभिषेक किया जावेगा। भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम पर होने वाली पूजा अर्चना में बड़ी संख्या में विप्रगण भाग लेंगे। सप्तऋषि मण्डल अध्यक्ष हरि किशन शुक्ल एवं विप्र समाज के युवा मोर्चा अध्यक्ष ललित जोशी ने बताया कि शनिवार 22 अप्रेल को पूजा अर्चना के बाद गौशाला रोड़ स्थित बीबाणी धाम में एक बैठक कर भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा के लिए तिथि तय की जाएगी।