जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-सिंघाना : पंचायत समिति के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिलारपुरी में सभी स्टाफ साथियों ने बढती हुई गर्मी में बेजुबान परिंदो हेतु दाने व पानी के लिए परिंढे बंधवाये। शिक्षक नेता रेस्टा के मीडिया प्रभारी सुनील मेहरा व जिलाध्यक्ष नितिन कुमार ने बताया कि एक मुहिम चलाकर प्रत्येक ग्रामवासियों को प्रेरित किया है। कि बढती गर्मी को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक व्यक्ति अपने घर के आस पास पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करें।
इस मौके पर प्रधानाचार्य अंजना, स्नेह कुमार , पवन कुमार, सुरेश कुमार, सुमन जागीड़, अमलेश कुमारी, उर्मिला, रामावतार आदि मौजूद रहे। सिलारपुरी स्टाफ हर वर्ष इस तरह के सामाजिक सरोकार में अग्रणी रहता है।