झुंझुनूं-पिलानी : नरहड़ दरगाह सेवा फाउंडेशन की अच्छी पहल:ईद के मौके पर जरुरतमंदों को बांटे कपड़े और नये कपड़े, खिल उठे बच्चों के चेहरे

झुंझुनूं-पिलानी : हजरत हाजिब शकरबार बाबा नरहड़ दरगाह सेवा फाउंडेशन की तरफ से ईद के मौके पर सराहनीय पहल करते हुए जरूरतमंद परिवारों को आज नये कपड़े और मिठाई बांटी गई। त्योहार पर बच्चों के चेहरे कपड़े और मिठाई पाकर खिल उठे।

दरगाह खादिम परिवार के सदस्य और फाउंडेशन के निदेशक शाहिद पठान ने बताया कि रमजान का महीना हमें सब्र करना सिखाता है। ईद का त्यौहार रोजेदारों के लिए खुशियों का पैगाम लेकर आता है। आपसी भेदभाव मिटाकर लोगों की मदद करना, इंसानियत एवं भाईचारा कायम रखने के लिए काम करना, इनसानियत की ख़िदमत करना, हर जरूरतमंद की मदद करना ही दरगाह सेवा फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य है, जिसके निमित्त समय-समय पर कई कार्यक्रम और शिविर फाउंडेशन द्वारा साल भर संचालित किए जाते है।

आज जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को कपड़े वितरित करने के लिए दरगाह परिसर स्थित फाउंडेशन के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में फाउंडेशन के कार्यकर्ता मुन्ना जयपुरी, राकेश, पीयूष चतुर्वेदी, शशि कांत, ताराचंद सैनी तथा दरगाह खादिम परिवार के सदस्य मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget