झुंझुनूं-सिंघाना : पंचायत समिति में जल संकट पर चर्चा:गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल के लिए पुख्ता इंतजाम करने की मांग

झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना पंचायत समिति परिसर में शुक्रवार को साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया। प्रधान सोनू कुमारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल के लिए पुख्ता इंतजाम करने की मांग की गई।

बैठक के दौरान उपस्थित सदस्यों ने बताया कि क्षेत्र में पेयजल का जलस्तर काफी नीचे चले जाने से गांवों में पेयजल की पर्याप्त मात्रा में सप्लाई नहीं होने से ग्रामीणों के सामने पेयजल का संकट गहराने लगता है, जिससे ग्रामीणों को पानी के लिए इधर से उधर भटकना पड़ता है। ऐसे में गर्मी के मौसम में पेयजल की व्यवस्था को सुधार करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं।

वहीं जिस गांव व ढाणी में पानी की ज्यादा समस्या हो वहां टैंकर लगाकर सप्लाई करवाने की मांग की गई। ढाढोत सरपंच रामकिशन ने लंपी वायरस का मुद्दा उठाते हुए बताया कि इस वायरस के चलते किसानों के पशुओं की मौत होने से ज्यादा आर्थिक नुकसान हुआ है, जिसका अभी तक मुआवजा किसान को नहीं मिल पाया है। इस दौरान उन्होंने किसानों के गौवंश की मौत का सर्वे करवाकर उचित मुआवजा दिलाने, सूबेदार की ढाणी से ढाढोत और गांव से रायपुर तक क्षतिग्रस्त हो चुकी सड़क की मरम्मत करवाने का मुद्दा उठाया।

इसके अलावा सिलारपुरी सरपंच धर्मपाल ने डांगियों की ढाणी में पेयजल की किल्लत अधिक होने के कारण ग्रामीणों के सामने आ रही पानी की समस्या को देखते हुए थ्री फेस की बोरिंग करवाने की मांग की। प्रधान सोनू कुमारी ने बैठक में उपस्थित ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए जाने वाली मांगों को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था में बेहतर सुधार करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि जलदाय, बिजली के मामलों में यदि कोई लापरवाही करता पाया गया तो उसके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया, बीडीओ मानसिंह, पूर्व प्रधान हरपाल सिंह राव, डॉ यादवेंद्र महला, ढाणा सरपंच विकास कुमार सैनी, पूर्व सरपंच जगदीश गुर्जर, सरपंच रामकिशन, सरपंच उमेद सिंह राव, सरपंच सुभाष चंद्र गर्सा, सरपंच बलवीर आर्य, वर्षा सोमरा, रमेश पायल सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget