जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : बाल सुधार एवं किशोर गृह झुंझुनू में जय श्री बालाजी की ओर से वाटर कूलर की स्थापना श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वाधान में 20 अप्रैल अपराहन 4:00 बजे बाल सुधार एवं किशोर गृह (बाल अधिकारिता विभाग) के निदेशक पवन पूनिया, नवीन केडिया एवं संस्था के ट्रस्टीज श्रवण केजडीवाल, परमेश्वर हलवाई, सीए पवन केडिया, डॉक्टर डीएन तुलस्यान एवं लायंस क्लब के रीजन चेयरमैन नरेंद्र व्यास के सानिध्य में विधिवत रूप से की गई।
बाल अधिकारिता विभाग के निदेशक पवन पूनिया ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि गर्मी के इस सीजन में वाटर कूलर के लग जाने से यहां रहने वाले एवं आने जाने वाले लोगों को ठंडे पानी की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।