जयपुर : कांग्रेस सम्मेलन में बोले सीएम गहलोत- ‘गेमचेंजर साबित होंगे महंगाई राहत कैंप, हर गरीब को जोड़ेंगे’

जयपुर : जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में बुधवार को कांग्रेस सम्मेलन का आयेाजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में प्रदेशभर से कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन को पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और सीएम गहलोत ने संबोधित किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को महंगाई राहत कैंप पर फोकस करना है। महंगाई राहत कैंप गेमचेंजर साबित होंगे। इस कैंपों से हमें हर गरीब को जोड़ना है।

उधर सम्मेलन में सचिन पायलट का नहीं पहुंचना चर्चा का विषय बना रहा। मंच पर पूर्व पीसीसी चीफ होने के नाते उनकी नेमप्लेट भी लगी थी। उधर पायलट समर्थक मंत्री राजेंद्र गुढ़ा पहले तो सम्मेलन में पहुंचे लेकिन कुछ देर बाद ही सम्मेलन छोड़कर चले गए।

सर्वे के आधार पर मिलेंगे टिकट

सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा कि इस सभागार में बैठा एक-एक कार्यकर्ता धुआं निकालने की ताकत रखता है। ये सब कार्यकर्ता बीजेपी का धुआं निकाल देंगे। डोटासरा ने आगे कहा कि प्रभारी रंधावा को हाईकमान ने पूरी छुट दे रखी हैं। सर्वे में जिन विधायकों का प्रदर्शन अच्छा होगा उसके आधार पर ही टिकट मिलेंगे।

पार्टी की सभी पर नजर हैं। हमारी सरकार ने पिछले 4 वर्षों में जो अच्छे काम किए हैं। हमारी योजनाओं की देशभर में चर्चा हो रही हैं उन्हें अब जन-जन तक पहुंचाना है। डोटासरा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विधायकों से लेकर ग्राउंड के कार्यकर्ता तक को सक्रिय भागीदारी निभानी होगी।

महंगाई राहत कैंप गेमचेंजर साबित होंगे

सीएम गहलोत ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में पिछले 4 वर्षों में सरकार के काम की वजह से अच्छा माहौल है। हमने सर्वे करवाया है, सर्वे में कांग्रेस जीत रही है। सभी कार्यकर्ताओं को महंगाई राहत कैंप पर फोकस करना है।

गहलोत ने कहा कि हमें सरकार रिपीट करनी है। हमने इतना शानदार बजट दिया है। महंगाई राहत कैंप गेमचेंजर साबित होंगे। इस कैंपों से हमें हर गरीब को जोड़ना है। कांग्रेस के कार्यकर्ता अपनी पूरा ध्यान सरकार की योजनाओं से जरूरतमंदों को जोड़ने में लगाएं।

एक नजर में महंगाई राहत कैंप

राजस्थान सरकार द्वारा 24 अप्रैल से 30 जून तक महंगाई राहत कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस राहत कैंप में सरकार ने मुख्य रूप से 10 बड़ी योजनाओं को शामिल किया है। योग्य एवं पात्र अभ्यर्थी महंगाई राहत कैंप में जाकर योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म भर सकेंगे। अभ्यर्थी अपने साथ आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो एवं आवश्यक दस्तावेज जाकर योजनाओं का लाभ ले सकेंगे।

महंगाई राहत कैंप की मुख्य योजनाएं

1.गैस सिलेंडर योजना (रजिस्ट्रेशन एवं मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण)
2.घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह निशुल्क
3.कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रतिमाह निशुल्क
4.मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना
5.महात्मा गांधी नरेगा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना
6.इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना।
7.सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
8.राजस्थान पालनहार योजना
9.मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की बढ़ी हुई बीमा राशि 25 लाख रुपए
10.मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की बढ़ी हुई बीमा राशि 10 लाख रुपए।
11.पशुपालकों को 40 हजार रुपए का पशु बीमा।

इन जगहों पर लगेंगे कैंप

प्रशासन गांवों/शहरों के संग अभियान के प्रत्येक शिविर में महंगाई राहत कैंप के विशेष काउंटर लगाएं जाएंगे। गांवों के संग अभियान के तहत 11283 ग्राम पंचायतों और शहरों के संग अभियान के तहत 7500 वार्डों में वार्डवार शिविरों में कैंप लगेंगे। इनके अतिरिक्त 2000 स्थाई महंगाई राहत कैंप भी लगेंगे।

ये कैंप जिला प्रशासन द्वारा राजकीय अस्पताल, गैस एजेंसी, बस स्टैंड, प्रमुख बाजार, शॉपिंग मॉल्स, रेलवे स्टेशन, जिला कलेक्ट्रेट, पंचायत समिति, नगरपालिका व अन्य राजकीय कार्यालय/सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जाएंगे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget