झुंझुनूं-खेतड़ी : सेवा सप्ताह और रक्तदान शिविर को लेकर बैठक:तैयारियों पर की चर्चा, राजकीय अजीत अस्पताल में शुक्रवार को होगा आयोजित

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे के होटल में गुरुवार को सेवा सप्ताह और रक्तदान शिविर के आयोजन को लेकर सर्व समाज के लोगों की बैठक हुई। पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर की अध्यक्षता में हुई बैठक में रक्तदान शिविर की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए हरिओम सिंह उसरिया ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। रक्तदान शिविर के आयोजन को लेकर युवाओं की टीम बनाकर गांव और ढाणियों में भेजी जा रही हैं, जो अधिक से अधिक लोगों को शिविर में भाग लेकर रक्त का दान करने के लिए प्रेरित कर रही है।

पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर ने कहा कि रक्त का दान बहुत ही पुण्य का कार्य होता है। एक बूंद रक्त से किसी के जीवन को बचाया जा सकता है। इस प्रकार के सामाजिक कार्यों में भागीदारी निभानी चाहिए तथा भविष्य में होने वाले हादसों मे खून के अभाव में किसी की जान नहीं जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि नेता प्रतिपक्ष राठौड़ का जन्मदिन भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से समाज सेवा के रूप में मना कर नई प्रेरणा दी जा रही है, जिसके लिए युवाओं को सामाजिक कार्यों के प्रति जागरूक कर भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने को लेकर चर्चा करते हुए शिविर में भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया गया। बैठक के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजकीय अजीत अस्पताल में पहुंचकर कल आयोजित होने वाले शिविर की तैयारियों का जायजा भी लिया।

इस मौके पर पूर्व पालिका चेयरमैन उमराव सिंह कुमावत, सीताराम वर्मा, हरिओम सिंह उसरिया, धर्मेंद्र सिंह तोमर, जिला परिषद सदस्य उमेद सिंह निर्वाण, गिरवर सिंह, पूर्व सरपंच केदार खींची, मदन लाल सैनी सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget