झुंझुनूं : आरोपी गिरफ्तार:रेवड़ चराने वाले के पास मिले 500 के नकली नोट, 5 हजार जब्त, गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : बाकरा गांव में रेवड़ चराने वाले एक व्यक्ति के पास से पुलिस ने 500-500 के पांच हजार रुपए के नकली नाेट बरामद किए हैं। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। सदर थानाधिकारी महेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आराेपी बाकरा निवासी केशरदेव (36) पुत्र रामेश्वरलाल मेघवाल है। पूछताछ में उसने 500 रुपए के नकली नाेट चलाने की बात स्वीकारी। उसके पास से पुलिस ने 500 के दस नकली नाेट जब्त किए। आराेपी के पास मिले 500-500 के दस नाेटाें में से चार नाेट एक सीरीज के, तीन नाेट दूसरी सीरीज के तथा तीन नाेट अन्य सीरीज के हैं। मेले में दो दिन में करीब 20 हजार रुपए चला दिए।

बाकरा मेले में एक ही रात में खपा दिए 30 हजार के नोट
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि आराेपी केशरदेव अपने सहयाेगियाें के साथ कुछ दिनाें से नकली नाेट खपा रहा था। उसने 15 अप्रैल काे बाकरा में जागरण में करीब तीस हजार रुपए के नकली नाेट चलाए थे। वह गांव के लाेगाें काे 200 रुपए का सामान आइस्क्रीम, काेल्ड ड्रिंक व अन्य सामान मंगवाता और पांच साै रुपए का नाेट देता। दुकानदाराें काे सुबह पता चला ताे इसका उलाहना भी दिया गया। आराेपी ने शराब के ठेके पर भी नाेट चलाए। कई नाेट हाेने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें…

झुंझुनूं : सदर थाना पुलिस द्वारा जाली नोट जब्त कर, मुल्जिम को किया गिरफ्तार

झुंझुनूं : सदर थाना पुलिस द्वारा जाली नोट जब्त कर, मुल्जिम को किया गिरफ्तार

झुंझुनूं की सदर थाना पुलिस ने पांच सौ रुपए के नकली नोट जब्त किए है। साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर नकली नोटों के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपी नकली नोटों को मेले में चलाने के लिए ले जा रहा था। (पूरी खबर पढ़ें)

Web sitesi için Hava Tahmini widget