झुंझुनूं-खेतड़ी(नालपुर) : खेतड़ी उपखंड नालपुर गांव में बाबा रामदेव जी के मंदिर में ग्रामीणों की ओर से देवादास महाराज के वार्षिक मेले का आयोजन किया गया। मेले में श्रद्धालुओं ने धोक लगाकर प्रसाद ग्रहण किया, तो आसपास के क्षेत्र से आए पहलवानों ने कबड्डी और कुश्ती प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया।
मेले के मुख्य अतिथि बसपा नेता मनोज घुमरिया का ग्रामीणों की ओर से भव्य अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। मेले में बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर संत सेवादास महाराज के संदेश का अनुकरण करने का संकल्प लिया।
इस दौरान भामाशाह मनोज घुमरिया ने ग्रामीणों की समस्या सुनी और उनका समाधान भी किया। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वो अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कारित चरित्र बनाने के लिए प्रेरित करें। बच्चों के भविष्य को लेकर जोड़ी कपड़े कम पहन ले, लेकिन बच्चों को अच्छी शिक्षा देना बहुत जरूरी है। शिक्षा की बदौलत फर्श से अर्श तक पहुंचा जा सकता है।

उन्होंने ग्रामीणों की मांग पत्र का सुनवाई करते हुए कहा कि मंदिर जीर्णोद्धार के निर्माण कार्य चुनाव होने के बाद अवश्य करवाए जाएंगे। मेला कमेटी की ओर से कुश्ती व कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।
निर्णायक कमेटी के सदस्य सुरेश कुमार ने बताया कि फाइनल कुश्ती के दो राउंड करवाए गए, जिसमें पहले राउंड में ख्यालीराम जमालपुर और दूसरे राउंड में सचिन बांसियाल ने जीत हासिल की। वहीं 11 सौ रुपए की कुश्ती में सतवीर जेलाफ ने जीत हासिल करने पर मेला कमेटी की ओर से नगद इनाम देकर सम्मानित किया गया।
इससे पूर्व रात्रि को हरियाणवी लोक गायक सुरेश गोला एंड पार्टी की ओर से भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। इस मौके पर सूबेदार प्रभु दयाल, मनोज कुमार, सुरेंद्र जांगिड़, जोगेंद्र सिंह, गुलजारीलाल, सुमेर सिंह, महेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, फूलचंद, मनोहर लाल, पवन कुमार, विक्रम सिंह, बाबूलाल, विजय सिंह, धर्मपाल, मनोहर, हनुमान प्रसाद, राम सिंह, सुरजीत सिंह, हरिराम पंच सहित अनेक लोग मौजूद थे।