झुंझुनूं-खेतड़ी(गोठड़ा) : खेतड़ी नगर के गोठड़ा स्थिति मिस्त्री मार्केट में बाइक पर सवार होकर आए युवक ने किराना की दुकान में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। घटना के बाद आरोपी दुकान को खाली करने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर खेतड़ी नगर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटनास्थल का मौका मुआयना किया।
दुकान खाली करने की धमकी दी
किराना की दुकान का संचालन करने वाले विनोद गुप्ता ने बताया कि उसने गोठड़ा के मिस्त्री मार्केट में किराना की दुकान कर रखी है। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बाइक पर सवार होकर एक युवक उसकी दुकान पर पहुंचा और दुकान को खाली करने की धमकी दी। जब व्यापारी ने दुकान खाली नहीं करने के लिए पूछा, तो वो अपने साथ बोतल में लेकर आए। पेट्रोल को दुकान के काउंटर पर छिड़क कर आग लगा दी
आग लगाने के बाद दूसरे साथी के साथ फरार हुआ
आग लगने के बाद व्यापारी विनोद घबरा गया और आसपास के व्यापारियों को आवाज लगाई। जब आसपास के व्यापारी मौके पर पहुंचे तो वारदात को अंजाम देने का आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर खेतड़ीनगर पुलिस के एएसआई रमेश चंद्र मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का मौका मुआयना किया।
दुकान से कुछ दूर खड़ा था दूसरा आरोपी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वारदात को अंजाम देने आए युवक के साथ एक अन्य युवक भी था, जो घटनास्थल से कुछ दूर ही बाइक लेकर बैठा हुआ था। वारदात करने के बाद दोनों आरोपी खेतड़ी की तरफ फरार हो गए। दुकान में आग लगाने की वारदात को अंजाम देने वाला युवक ने अपने चेहरे को कपड़े से कवर कर रखा था, जिसके कारण पीड़ित व्यापारी उसे पहचान नहीं पाया।
पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने का प्रयास किया, लेकिन वारदात को अंजाम देने के आरोपी के बारे में कोई सुराग नहीं लग पाया है। एएसआई रमेश चंद्र ने बताया कि वारदात के आरोपियों की बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। व्यापारी की ओर से रिपोर्ट दिए जाने के बाद वारदात को अंजाम देने के आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।