झुंझुनूं-बिसाऊ : कस्बा बिसाऊ में रात्रि के समय सूने मकान में चोरी का आरोपी शमसाद खान को किया गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं-बिसाऊ : बिसाऊ पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले हनुमानगढ़ जिले के भादरा थाना निवासी शमसाद खान पुत्र मुस्ताक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को उसके गांव भादरा से डिटेन किया है। आरोपी ने बिसाऊ में स्टेशन रोड़ स्थित एक बंद मकान के ताले तोड़कर सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी चुराए थे।

घटना का विवरण : 20 मार्च 2023 को परिवादी मोहम्मद जाकीर खान पुत्र नूर मोहम्मद खान, निवासी वार्ड 2 कस्बा बिसाऊ जिला झुंझुनू ने बमुकाम घटनास्थल कस्बा बिसाऊ में एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मेरा घर स्टेशन रोड बिसाऊ पर स्थित है मैं 15 मार्च 2023 को सुबह 10 बजे घर के ताले लगाकर दिल्ली परिवार सहित गया था आज 20 मार्च 2023 को दोपहर 3 बजे आया तो मेन गेट का ताला खोलकर अन्दर गया तो देखा तो होल के मेन गेट का ताला टुट्टा हुआ था अन्दर कमरो के गेट खुल हुए थे कमरो के अन्दर अलमारीयो के ताले टुटे हुए थे। अलमारीयो एवं बेड के अन्दर का सारा सामान बिखरा पडा था सीसीटीवी केमरों का डीवीआर को भी ले गये इस घटना मे मेरे घर का सम्पर्ण सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी राशी भी लेकर गये मेरी पत्नी के आने पर सम्पूर्ण सामान की सुची पृथक से पेश कर दूंगा यह चोरी अज्ञात बादमाशो ने रात्री के समय मोका देखकर की है। इत्यादि रिपोर्ट पर अभियोग संख्या 48 / 2023 धारा 457, 380 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

पुलिस कार्यवाही : दौराने अनुसंधान माल मुल्जिामान की तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक मृदुल कछावा आईपीएस के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह आरपीएस व उप पुलिस अधीक्षक रोहिताश लाल देवन्दा आरपीएस वृत्ताधिकारी वृत्त झुंझुनूं ग्रामीण के निकटतम सुपरविजन में थाना हाजा से टीम गठित कर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कड़ी से कडी जोडकर अज्ञात मुल्जिमानों की पहचान कर आरोपी शमसाद खान पुत्र मुस्ताक खान, निवासी वार्ड नम्बर 14 भादरा पुलिस थाना भादरा जिला हनुमानगढ के निवास स्थान भादरा में दबिस देकर डिटेन किया गया, जिसने दौराने अनुसंधान उक्त घटना अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर करना कबुल किया है, जिस पर मुल्जिम को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया। जो 15 अप्रैल 2023 तक पुलिस रिमाण्ड पर है। अब मुल्जिम से उक्त घटना में चुराया गये सोने, चांदी के जेवरात व नगदी राशि बरामद की जायेगी एवं शेष आरोपियान के सम्भावित स्थानों पर दबिस दी जाकर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहें हैं।

गठित टीम: हजारीलाल सउनि पुलिस थाना बिसाऊ, राम कानि. 984 पुलिस थाना बिसाऊ, दलीप सिंह कानि. 1543 पुलिस थाना बिसाऊ, लालचन्द कानि. 1431 पुलिस थाना बिसाऊ

गिरफ्तार आरोपी : शमसाद खान पुत्र मुस्ताक खान,  निवासी वार्ड नम्बर 14 भादरा पुलिस थाना भादरा जिला हनुमानगढ

Web sitesi için Hava Tahmini widget