झुंझुनूं : विभिन्न 11 सूत्री मांगें मनवाने के लिए राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय आह्वान पर जिले के समस्त मंत्रालयिक कर्मचारी बुधवार से सामूहिक अवकाश पर चले गए। इससे कई सरकारी कार्यालयों में कामकाज ठप हो गया। कलेक्ट्रेट में सूनापन छाया रहा और दफ्तरों में कुर्सियां खाली पड़ी रही। कर्मचारियों ने सरकार को अल्टीमेटम दे रखा था कि उनकी मांगों के संबंध में कोई सकारात्मक घोषणा नहीं हुई तो वे 12 अप्रैल से सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे।
मंत्रालयिक कर्मचारियों ने बुधवार को जिलाध्यक्ष सुरेंद्र फौजी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट के बाहर धरना देकर अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाए। धरने में राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी जिलाध्यक्ष परमेश्वर सिंह शेखावत, पंचायतीराज जिलाध्यक्ष अनुज बेनीवाल, राकेश पूनिया, महिला एवं बाल विकास विभाग से सुरेश सैन, मनोज मील, मनोज स्वामी, दलीप कुमार, विजेश कुमार, पंचायतीराज से सत्यप्रकाश ढाका, प्रमोद चोपड़ा, भगवान सिंह जानू, उपखण्ड कार्यालय से सुनिल महला, मोहम्मद इमरान, अनिल, विजेंद्र ढाका, मोहम्मद अयूब, बीमा विभाग से शाहिद खान, रामनिवास पूनिया, दिनेश, किशोर, दीपचंद, जलदाय विभाग से रवि बलवदा, विकास चाहर, दिनेश झाझड़िया, संदीप चौधरी, विक्रम सिंह, गौरव सुरोलिया, कर्मपाल, विमलेश मिश्रा, विजेंद्र बिजारणिया, विवेक कुमार सैनी, अनिल कुमार सैनी, जितेंद्र सिंह, राजेंद्र कुमार, विजय सिंह, जुगल किशोर शर्मा, महादेव सिंह, अजीत सिंह, समाज कल्याण विभाग से अनिल कुमार सैनी, कृष्ण कुमार, रवींद्र सैनी, सुरेश कुमार, वाणिज्य कर विभाग से सुरेश सैनी, नरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सैनी, नरेश कुमार मीणा, रोजगार कार्यालय से सद्दाम हुसैन व पवन, आयुर्वेद विभाग से रामकिशोर शर्मा, लालचंद प्रजापत, धर्मपाल, जनार्धन, सुमन, मनजीत, वन विभाग से विक्रम सिंह, प्रहलाद सिंह, इंदू, शेरसिंह, बजरंग, संदीप, योगेश, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से प्रेमप्रकाश, निक्सन मीणा, आबकारी विभाग से सुमेर सिंह, परमेश्वरलाल, तारासिंह, दीपक, विक्रम, पंकज, विद्याधर, सुरेंद्र, परिवहन विभाग से गजेंद्र सिंह, राकेश, ओमप्रकाश शर्मा, शिक्षा विभाग से अशोक कुमार हिसारिया, राकेश कुमार, नरपत सिंह, धर्मेंद्र पूनियां, प्रमोद कुमार, राकेश, वाणिज्य कर विभाग से राजेंद्र यादव, रवींद्र सैनी, सुरेंद्र सैनी, नरेंद्र सिंह, कलेक्टर कार्यालय से नवीद खान, अनिल, राकेश सैनी, बाबूलाल सैनी, योगेश झाझड़िया, शाकिब, संदीप शर्मा, तेजपाल आदि मौजूद थे।
चिड़ावा में कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर धरना दिया
राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ की ब्लॉक इकाई से संबद्ध कार्मिकों ने बुधवार को कार्य बहिष्कार किया। मंत्रालयिक कर्मचारियों की वित्तीय एवं विभागीय मांगों को लेकर संगठन के प्रदेश व्यापी आह्वान पर ये सांकेतिक आंदोलन हुआ। ब्लॉक अध्यक्ष कैलाशसिंह कविया एवं राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष निहालसिंह भाम्बू की अगुवाई ने उपखंड कार्यालय के सामने धरना देकर विरोध जताया।
धरने के बाद एसडीएम संदीप चौधरी को मुख्यमंत्री के नाम मांगपत्र सौंपा गया। इस दौरान रामनरेश ओला, नवनीत शर्मा, योगेश, कृष्णकुमार, महेन्द्र सैनी, सुभाषचन्द्र, सरोज, सुमिता, दीपेन्द्र, सुमित्रा देवी, सुशीला देवी, पूनम प्रथम, पूनम द्वितीय एवं अभिमन्यु सहित अन्य मंत्रालयिक कर्मचारी मौजूद रहे।