झुंझुनूं : बजरी से भरा ट्रैक्टर युवक को घसीटता ले गया:ट्रॉली के हुक में अटका, 50 मीटर तक घसीटा, मौके पर मौत

झुंझुनूं : झुंझुनूं के झड़ाया नगर मैन बस स्टैंड पर एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। मामला मंगलवार दोपहर 3 बजे का है। इस हादसे के बाद परिजन मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए। बुधवार को विभिन्न मांगों पर सहमति बनने के बाद शव को उठाया।

पचलंगी पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई संतकुमार काजला ने बताया कि झड़ाया नगर की ढाणी खातियों की निवासी सचिन जांगिड़ (21) अपने किसी काम से नीमकाथाना गया हुआ था। लौटते वक्त झड़ायानगर बस स्टैण्ड पर पचलंगी की और से आ रही मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली व मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई।

इससे मोटरसाइकिल दूर जा गिरी व सचिन ट्राली में अटक गया। ट्रैक्टर – ट्रॉली की गति तेज होने व कई दूर घसीटे जाने के कारण सचिन की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर – ट्रॉली झड़ाया नगर के किसी खेत से मिट्टी लेकर चला नीमकाथाना क्षेत्र में एक ईंट भट्टे पर जा रही थीं। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर – ट्रॉली को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर शव को राजकीय कपिल चिकित्सालय नीमकाथाना पहुंचाया था।

ट्रैक्टर ड्राइवर करीब 50 मीटर तक युवक को घसीटता हुआ ले गया था।
ट्रैक्टर ड्राइवर करीब 50 मीटर तक युवक को घसीटता हुआ ले गया था।

आश्वासन के बाद उठा शव

घटना की जानकारी मिलने पर कई ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ईंट भट्टा मालिक की तरफ से सचिन के परिवार को आर्थिक सहयोग करने की मांग रखी। घंटों चली बहस के बाद ईट भट्टा मालिक व ईट भट्ठा मजदूर यूनियन के द्वारा आर्थिक सहयोग का आश्वासन मिला। इसके बाद शव उठाया गया। वहीं मामला नीमकाथाना – झुंझुनूं सीमा का होने पर नीमकाथाना सदर पुलिस भी मौके पर पहुंची।

सचिन के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। वह एक मात्र परिवार का सहारा था।
सचिन के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। वह एक मात्र परिवार का सहारा था।

सचिन ही था परिवार का सहारा सचिन के पिता ओमप्रकाश जांगिड़ की कई वर्षो पूर्व किसी हादसे में मौत हो गई। सचिन का बड़ा भाई संजय है सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा है। वहीं सचिन लकड़ी व आरसीसी के काम पर जाकर मेहनत मजदूरी कर बड़े भाई संजय को नौकरी लगाने का सपना देख रहा था। परिवार में वही एक सहारा था। उसकी मौत की सूचना पर घर में कोहराम मच गया।

>
Pozega
2 tra.
14°C
3 tra.
13°C
4 tra.
13°C
5 tra.
14°C
6 tra.
6°C
7 tra.
6°C
8 tra.
6°C
>
Pozega
2 tra.
14°C
3 tra.
13°C
4 tra.
13°C
5 tra.
14°C
6 tra.
6°C
7 tra.
6°C
8 tra.
6°C
Weather for the Following Location: Pozega map, Croatia
Light
Dark