जयपुर : जयपुर में पूर्व डिप्टी सचिन पायलट के अनशन की घोषणा के बाद से कांग्रेस में सियासी खींचतान बढ़ गई है। जयपुर के शहीद स्मारक पर आज सुबह 11 बजे से सचिन पायलट मौन धारण कर धरने पर बैठ गए हैं। वे शाम चार तक धरना देंगे।
उधर पायलट के अनशन पर अब केंद्रीय नेतृत्व की भी नजर है। अनशन पर पवन खेड़ा ने बयान जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश इस मामले में जल्द ही बयान जारी करेंगे।
धरनास्थल पर लगे मुख्य पोस्टर ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। क्योंकि यहां लगे पोस्टर में राहुल-सोनिया से लेकर किसी भी कांग्रेसी नेता का फोटो नहीं है लेकिन केवल महात्मा गांधी की फोटो लगाई गई है। अनशन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक चलेगा। उधर पायलट के अनशन को लेकर प्रदेश कांग्रेस इकाई में भी बड़ी हलचल है।
पूनिया ने कसा तंज
राजस्थान विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट कर लिखा कि “है तो “क़िस्सा कुर्सी का” लेकिन जनता को क्या मिला? सिर्फ बदहाल क़ानून व्यवस्था, रोते किसान, हैरान जवान, त्रस्त अवाम, रोती अबला। जनता कांग्रेस को कभी माफ़ नहीं करेगी।”
— Sachin Pilot (@SachinPilot) April 11, 2023
बैठकर चर्चा करें पायलट
पार्टी के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधाना ने पायलट के इस कदम को पार्टी विरोधी बताया है। उन्होंने सोमवार देर रात बयान जारी कर कहा कि अपनी ही सरकार के खिलाफ अगर उन्हें कोई समस्या है तो मीडिया और जनता के बजाय पार्टी के प्लेटफाॅर्म पर आकर चर्चा की जानी चाहिए।
श्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, एआईसीसी राजस्थान प्रभारी द्वारा जारी किया गया बयान! pic.twitter.com/l0Z0kgXYW3
— INC Sandesh (@INCSandesh) April 10, 2023
पायलट पार्टी के मजबूत स्तंभ
उधर, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने जयपुर दौरा रद्द कर दिया है। वे पायलट से बातचीत करने के लिए आज दोपहर बाद जयपुर पहुंचने वाले थे। अब वह बुधवार को जयपुर आ सकते हैं। उन्होंने कल पायलट की कार्रवाई को पार्टी विरोधी बताया था। उन्होंने कहा कि मैं पिछले 5 महीनों से एआईसीसी का प्रभारी हूं, लेकिन पायलट ने इस मुद्दे पर कभी मुझसे चर्चा नहीं की। मैं उनके साथ संपर्क में हूं और अभी उनसे शांतिपूर्ण ढंग से बातचीत की अपील करता हूं। वे पार्टी के एक मजबूत स्तंभ हैं।